CRPC 2 Test Paper 100 Questions

Welcome to your CRPC 2 Test Paper 100 Questions

Name
Email
Phone
1). The process of 'laying a net' is a part of which of the following?/ 'जाल बिछाने' की कार्यवाही, निम्नलिखित में से किसका हिस्सा है?

2)Ordinarily place of trial is -/सामान्यतः विचारण का स्थान है -

3) 'A' writes a defamatory article against 'B' in Jaipur. The article is published in Delhi. At which place will 'A' be appointed?/A' एक मानहानिकारक लेख 'B' के विरुद्ध जयपुर में लिखता है। लेख दिल्ली में प्रकाशित होता है। 'A' किस स्थान पर अमियोजित किया जाएगा?

4). A, having suffered bodily injuries at Sultanpur, dies of those injuries at Lucknow, where he was brought for treatment. Which of the following courts will have jurisdiction to try this case?/अ को सुल्तानपुर में शारीरिक क्षति कारित की गई थी वह उन क्षतियों के कारण लखनऊ में, जहां उसे इलाज हेतु लाया गया था, मर जाता है। निम्नलिखित न्यायालयों में से किस न्यायालय को इस मामले के विचारण हेतु क्षेत्राधिकार होगा?

5)An offence of theft can be tried by a Court under whose jurisdiction-/चोरी के अपराध का मुकदमा उस न्यायालय द्वारा चलाया जा सकता है जिसके अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत-

6) Inquiry or trial of any offence of kidnapping or abduction of any person?/किसी व्यक्ति के व्यपहरण या अपहरण के किसी अपराध की जांच या विचारण ?

7) The minor girl, who lived with her father in Indore, after having a love affair with the accused, came to Bhopal with the accused by taxi on his request. After a few days, she starts living permanently in Mumbai with the accused. Where will the crime of kidnapping be tried?/अवयस्क लड़‌की, जो अपने पिता के साथ इन्दौर में रहती थी, अभियुक्त से प्रेम संबंध होने पर उसके कहने से टैक्सी से अभियुक्त के साथ भोपाल आती है। कुछ दिन बाद वह अभियुक्त के साथ मुंबई में स्थायी तौर पर रहने लगती है। व्यपहरण के अपराध का विचारण कहां होगा?

8) A committed the crime of bigamy punishable under section 494 of the Indian Penal Code in Patna. He last lived with his first wife B in Gaya, while his first wife made Bhagalpur her permanent residence after the crime was committed. This offense can be tried by the court having jurisdiction before which of the following places?/A ने पटना में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 494 के अंतर्गत दण्डनीय द्विविवाह का अपराध कारित किया। गया में वह अपनी पहली पत्नी B के साथ अंतिम बार रहा था, जबकि उत्तकी पहली पत्नी ने अपराध कारित होने के उपरान्त भागलपुर को स्थायी निवास बनाया। इस अपराध का विचारण निम्न में से किस स्थान के समक्ष क्षेत्राधिकार के न्यायालय के द्वारा हो सकता है?

9)A was going from Bhopal to Jabalpur in Rajkot-Jabalpur Express train. At Itarsi station, A caused grievous hurt to B, a resident of Jabalpur. In which of the following courts will this crime be tried?/A राजकोट-जबलपुर एक्सप्रेस रेलगाड़ी में भोपाल से जबलपुर जा रहा था। इटारसी स्टेशन पर, A ने B को जो जबलपुर का रहने वाला था गम्भीर चोट कारित कर दी। इस अपराध का परीक्षण निम्न में से किस न्यायालय में होगा?

10) 'A' commits robbery in a train going from Haridwar to Varanasi. It can be inquired or tried ?/'अ' हरिद्वार से वाराणसी तक जाने वाली रेलगाड़ी में लूट कारित करता है। उसकी जांच अथवा विचारण किया जा सकता है ?

11)'A' was traveling from Delhi to Mumbai by train. His suitcase was stolen in the night. He came to know about this after reaching Mumbai. 'B' was caught in Jaipur with the stolen suitcase. 'B' may be tried for the offense of theft/'A' ट्रेन से दिल्ली से मुम्बई यात्रा कर रहा था। रात्रि में उसका सूटकेस चोरी हो गया। ये बात उसे मुम्बई पहुंच कर पता चली। 'B' चोरी किए गए सूटकेस के साथ जयपुर में पकड़ा गया। चोरी के अपराध के लिए 'B' को विचारित किया जा सकता है

12). Section 183 of the Code of Criminal Procedure?/दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 183 ?

13) Statement (A): The power of the state to give orders regarding trial of cases in different session divisions is very limited. Reason (R): This extraordinary power can be used when the cause of public justice justifies its use. Code :/कथन (A) : मिन्न सत्र प्रखण्डों में वादों के विचारण किए जाने के संबंध में आदेश देने की राज्य की शक्ति अत्यन्त सीमित है। कारण (R): इस असाधारण शक्ति का प्रयोग तब हो सकता है जब लोक-न्याय का कारण इसके प्रयोग को न्यायोचित करता हो। कूट :

14)Where two Courts subordinate the same High Court have taken cognizance of the same offence and a ques- tion arises as to which of them shall try that offence./जहां एक ही उच्च न्यायालय के अधीनस्थ दो न्यायालयों ने एक ही अपराध का संज्ञान लिया है और यह प्रश्न उठता है कि उनमें से कौन उस अपराध का विचारण करेगा।

15) Where the exercise of jurisdiction is disputed between two or more courts and such courts are under the subordination of different High Courts, then the matter will be decided under section 186 of the Code of Criminal Procedure -/जहां दो या अधिक न्यायालयों के मध्य क्षेत्राधिकार का प्रयोग विवादित हो तथा ऐसे न्यायालय विभिन्न उच्च न्यायालयों की अधीनस्थता के अंतर्गत हों, तो दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 186 के अंतर्गत विषय विनिश्चत किया जाएगा-

16) Under crpc, where two or more courts take cognizance of the same offence and a question arises as to which of them should try that offence, then that question Point-1 will be decided by the Supreme Court. Point-2 If those courts are subordinate to the same High Court, then that High Court will decide. Point-3 If those courts are not subordinate to the same High Court, then the decision will be taken by the High Court within whose local limits of appellate criminal jurisdiction the proceedings were first initiated. Choose the correct answer:/द.प्र.सं. के अंतर्गत जहां दो या अधिक न्यायालय एक ही अपराध का संज्ञान लेते हैं और यह प्रश्न उठता है कि उससे से किसे उस अपराध का विचारण करना चाहिए, वहां वह प्रश्न बिंदु-1 उच्चतम न्यायालय निर्णीत करेगा। बिंदु-2 यदि वे न्यायालय एक ही उच्च न्यायालय के अधीनस्थ हैं तो वह उच्च न्यायालय निर्णीत करेगा। बिंदु-3 यदि वे न्यायालय एक ही उच्च न्यायालय के अधीनस्थ नहीं हैं, तो उस उच्च न्यायालय द्वारा जिसकी अपीलीय दाण्डिक अधिकारिता की स्थानीय सीमाओं के अंदर कार्यवाही पहले प्रारंभ की गई है, निर्णीत करेगा। सही उत्तर चुनिएः

17). If two lower courts in Madhya Pradesh have taken cognizance of the same offence, and the question is which of them should inquire or try that offence. This question will be decided :/ यदि मध्य प्रदेश की दो निचली अदालतों ने एक ही अपराध का संज्ञान कर लिया है, और यह प्रश्न है कि उनमें से किसे उस अपराध की जांच या विचारण करना चाहिए। यह प्रश्न निर्णीत किया जाएगा :

18)The crime has been committed by a British citizen on an aircraft registered in India. Under which provision of the Code of Criminal Procedure, 1973, action can be taken against the criminal?/एक ब्रिटिश नागरिक के द्वारा भारत में पंजीकृत विमान पर अपराध किया गया है। अपराधी के विरुद्ध दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 के किस उपबन्ध के अंतर्गत कार्यवाही की जा सकती है ?

19)Under which section of the Code of Criminal Procedure, the jurisdiction of criminal courts is stated in respect of crimes committed outside India?/दंड प्रक्रिया संहिता के किस धारा के अंतर्गत भारत के बाहर कारित किए गए अपराधों के संबंध में आपराधिक न्यायालयों का क्षेत्राधिकार बताया गया है?

20)Who can give information regarding the commission of a cognizable offence under Section 154 of the Code of Criminal Procedure?/दंड प्रक्रिया की संहिता की धारा 154 के अंतर्गत संज्ञेय अपराध के घटित होने संबंधी सूचना कौन दे सकता है?

21)What is not true regarding the First Information Report (FIR)?/प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) के संबंध में क्या सही नहीं है?

22). Which of the following conclusions is false?/निम्नलिखित संकथनों में से कौन-सा संकथन असत्य है?

23)Which of the following statements is not correct in the context of information related to the commission of a cognizable offence?/संज्ञेय अपराध के किए जाने से संबंधित इत्तिला के संदर्भ में निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही नहीं है?

24)Which thing is not correct regarding First Information Report?/प्रथम सूचना प्रतिवेदन के संबंध में कौन-सी बात सही नहीं है?

25) Consider the following- Point-1 First Information Report is the quality of information about the commission of a crime. Point-2 First Information Report is an essential symbol in itself. in the above/निम्नांकित पर विचार कीजिए- बिंद-1 प्रथम सूचना रिपोर्ट अपराध कारित होने की सूचना मात्र है बिंद-2 प्रथम सूचना रिपोर्ट अपने आप में एक सारभूत साक्ष्य है। उपरोक्त में

26) Is investigation based on two first information reports related to the same incident applicable under the law?/क्या विधि के अंतर्गत एक ही घटना से संबंधित दो प्रथम सूचना प्रतिवेदनों पर आधारित अन्वेषण अनुयोज्य हैं?

27)Which of the following is correctly matched?/निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित है?

28) Permission for investigation of non-cognizable offence may be granted-/असंज्ञेय अपराध के अन्वेषण की अनुमति दी जा सकेगी-

29)Who among the following can conduct investigation in a cognizable case even without the order of the Magistrate?/निम्नलिखित में से कौन मजिस्ट्रेट के आदेश के बिना भी संज्ञेय मामले में अन्वेषण कर सकता है?

30)Under which section of the Code of Criminal Procedure does the investigating officer record the statement of a witness?/दण्ड प्रक्रिया संहिता की किस धारा में अन्वेषण अधिकारी गवाह के कथन का अभिलेख करता है?

31) Statements are recorded by the police under Section 161 of the Code of Criminal Procedure 1973-/पुलिस द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 161 के अंतर्गत कथन अभिलिखित किए जाते हैं-

32) In which of the following cases it has been decided that the.Under section 161(2) of the Crpc, a person has a right to receive protection from questions the answers to which would tend to expose him to criminal charge?/निम्नलिखित में से किस मामले में यह निर्णीत किया गया है कि दं.प्र.सं. की धारा 161 (2) के अधीन एक व्यक्ति संरक्षण प्राप्त करने का अधिकार रखता है उन प्रश्नों जिनके उत्तरों की प्रवृत्ति उसे आपराधिक आरोप की आशंका में डालने की है?

33) Statement recorded by the police during investigation under Section 161 of the Code of Criminal Procedure?/अन्वेषण के दौरान धारा 161 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत पुलिस द्वारा लिपिबद्ध कथन ?

34)Which of the following statements is not required to be signed by the deponent?./निम्नलिखित में से कौन-सा कथन, कथनकर्ता द्वारा हस्ताक्षरित किया जाना जरूरी नहीं है?

35) According to Section 164 (3) of the Code of Criminal Procedure, if a person present before the Magistrate states that he is not willing to make a confession, then the Magistrate can ask him?/धारा 164(3) दण्ड प्रक्रिया संहिता के अनुसार, यदि मजिस्ट्रेट के समक्ष हाजिर व्यक्ति यह कथन करता है कि संस्वीकृति करने के लिये इच्छुक नहीं है, तो मजिस्ट्रेट उसे ?

36) If a Magistrate administers an oath before recording the confession of the accused, such confessional statement shall be-/यदि कोई मजिस्ट्रेट अभियुक्त की संस्वीकृति लिखने के पूर्व शपथ दिलाता है, तो ऐसा संस्वीकृतियुक्त कथन-

37)Can a Magistrate record a confession under Section 164 of the Code of Criminal Procedure, 1973?/दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 164 के तहत संस्वीकृति मजिस्ट्रेट अभिलिखित कर सकता है ?

38)A non confessional statement recorded under Section 164 of Cr.P.C.?/सीआरपीसी की धारा 164 के तहत दर्ज एक गैर संस्वीकृतियुक्त कथन?

39)Chapter 13 of crpc shall contain?/सीआरपीसी के अध्याय 13 में क्या शामिल होगा?

40)Chaper 13 of crpc deals with?/सीआरपीसी का अध्याय 13 किससे संबंधित है?

41) What methods of taking cognizance of crimes are given by the Magistrate in the Code of Criminal Procedure?/दंड प्रक्रिया संहिता में मजिस्ट्रेट द्वारा अपराधों के संज्ञान लिए जाने के कौन-से तरीके दिए गए है?

42) A magistrate can take cognizance of an offence on complaint if in his opinion?/परिवाद पर मजिस्ट्रेट किसी अपराध का संज्ञान ले सकता है यदि उसकी राय में ?

43)Under Section 190 (2) of the Code of Criminal Procedure, 1973, who among the following can authorize the Second Class Magistrate to take cognizance of crimes?/दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 190 (2) के अंतर्गत द्वितीय श्रेणी मजिस्ट्रेट को निम्न में से कौन, अपराधों का संज्ञान लेने के लिए अधिकृत कर सकता है?

44)Which section of the Code of Criminal Procedure prohibits a Court of Session from taking cognizance of any offence as a Court of original jurisdiction unless the case has been committed to it by a Magistrate under this Code? Is?/दंड प्रक्रिया संहिता की कौन-सी धारा किसी सेशन न्यायालय को निषिद्ध करती है कि वह आरंभिक अधिकारिता वाले न्यायालय के रूप में किसी अपराध का संज्ञान तब तक नहीं करेगा, जब तक मामला इस संहिता के अधीन मजिस्ट्रेट द्वारा उसके सुपुर्व नहीं कर दिया गया है?

45) Order of discharge-/उन्मोचन का आदेश-

46) If the complainant is absent on the day of hearing of the case, the Magistrate may, in his discretion, discharge the accused in certain special circumstances. In which of the following circumstances the accused cannot be discharged?/यदि परिवादी मामले की सुनवाई के दिन अनुपस्थित है तो मजिस्ट्रेट स्वविवेक से कुछ विशेष परिस्थितियों में अभियुक्त को उन्मोचित कर सकता है"। निम्नलिखित में से किस परिस्थिति में अभियुक्त को उन्मोचित नहीं किया जा सकता?(U.P. A.P.O. 2007)

47) In a case of causing simple hurt, the Sessions Judge has sentenced an accused to simple imprisonment for only one month. Judge ?/साधारण चोट पहुंचाने के एक मुकदमे में सेशन्स जज ने एक अभियुक्त को केवल एक मास के साधारण कारावास से दण्डित किया है। जज ?(Jharkhand (CJ) 2012)

50) In the decision of Sukramaniyam Swamy vs. Dr. Manmohan Singh, the Supreme Court has asked to give a maximum period of sanction for the prosecution of government servants under the Code of Criminal Procedure and Prevention of Corruption Act, 1988?/ सुक्रमनियम स्वामी बनाम डॉ. मनमोहन सिंह के निर्णय में उच्चतम बायालय ने दण्ड प्रक्रिया संहिता तथ्था भ्रष्टचार निवारण अधिनियम, 1988 के अधीन गवर्मेंट सेवकों के अभियोजन के लिए अधिकतम कितनी अवधि में संस्वीकृति देने को कहा है?( U.P. A.P.O. 2011)

48) Who can take cognizance under Section 190 Code of Criminal Procedure, 1973 ?/ घारा 190 दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 के अंतर्गत कौन संज्ञान ले सकता है ?(M.P.A.D.P.O. 2013, 2015 Uttarakhand (CJ) 2014)

49)Does a Sessions Court have the power to include in the trial a person against whom there is no commitment order?/क्या किसी सेशन न्यायालय को किसी ऐसे व्यक्ति को विचारण में शामिल करने की शक्ति है, जिसके विरुद्ध सुपुर्दगी आदेश न हो? (U.P.H.J.S. (P-II) 2018)

51) When someone is accused of an offence which has been committed by him in the performance of his duty, no court shall take cognizance of that offence without the previous approval of which of the following?/जब कोई किसी ऐसे अपराध का अभियुक्त हो, जो उसके द्वारा कर्तव्य पालन के दौरान किया गया है, तो कोई भी न्यायालय निम्नलिखित में से किसकी पूर्व स्वीकृति के बिना उस अपराध का संज्ञान नहीं करेगा?(M.P. (CJ) 1993)

52)Which section of the Code of Criminal Procedure has provisions regarding prosecution for offence against marriage?/दण्ड प्रक्रिया संहिता की किस धारा में विवाह के विरुद्ध अपराध के लिए अभियोजन के संबंध में प्रावधान है?(U.P. A.P.O. 2002, 2015 Uttarakhand A.P.O. 2010 Uttarakhand (CJ) 2009)

53) Crime which can be tried only on complaint?/अपराध जिसका विचारण सिर्फ परिवाद पर ही हो सकता है?(Raj. J.L.O. 2014)

54)Which of the following sections of the Code of Criminal Procedure, 1973 is related to the prosecution of judges?/निम्नलिखित में से दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की कौन सी धारा न्यायाधीशों के अभियोजन से संबंधित है?(Uttaranchal (CJ) 2002, 2005, 2008 Bihar (CJ) 2008, 2009 U.P.A.P.O. (Spl.) 2007)

55)No member of the Armed Forces of the Union can be arrested in the discharge of his official duties unless the consent of which of the following is obtained?/संघ के सशस्त्र बलों का कोई भी सदस्य अपने पदीय कर्तव्यों का निर्वहन करने में तब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सकता जब तक निम्नांकित में से किसकी सहमति नहीं ले ली जाती है?(Uttarakhand (CJ) 2012)

57) Under Section 195 Clause (3) of the Code of Criminal Procedure, 1973, the terminology "Court" includes:/दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 195 Clause (3) के अंतर्गत "न्यायालय" शब्दावली में सम्मिलित है :(Uttarakhand (CJ) 2016 Raj J.L.O. 2014)

58) A complaint can be filed for threatening a witness or person to give false evidence -/किसी साक्षी या व्यक्ति को मिथ्या साक्ष्य देने के लिए धमकाने पर परिवाद पेश किया जा सकता है -(M.P.H.J.S. 2019)

58) A complaint can be filed for threatening a witness or person to give false evidence -/किसी साक्षी या व्यक्ति को मिथ्या साक्ष्य देने के लिए धमकाने पर परिवाद पेश किया जा सकता है -(M.P.H.J.S. 2019)

59) Protection is available under Section 197 of the Code of Criminal Procedure regarding prior approval of prosecution - (Μ.Ρ. Α.Ρ.Ο. 1993)Uttarakhand (CJ) 2012)/अभियोजन की पूर्व स्वीकृति संबंधी धारा 197 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अधीन संरक्षण प्राप्त है-(Μ.Ρ. Α.Ρ.Ο. 1993 Uttarakhand (CJ) 2012)

60) The trial procedure adopted in a case instituted under Section 199(2) of the Code of Criminal Procedure is-/दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 199(2) के अंतर्गत संस्थित मामले में अपनाई गई विचारण प्रक्रिया होती है-(Raj. J.L.O. 2014)

61)Cognizance of an offence punishable under Chapter XX of the Indian Penal Code will generally be taken on a complaint filed by which of the following?/भारतीय दण्ड संहिता के अध्याय XX के अंतर्गत दण्डनीय किसी अपराध का संज्ञान सामान्यतया निम्नांकित में से किसके द्वारा प्रस्तुत परिवाद पर लिया जाएगा?(Μ.Ρ. Α.Ρ.Ο. 2008)

62) No Court shall take cognizance of any such offence except on a complaint made by any person aggrieved by the offence or his relative (being related by blood, marriage or adoption) unless the offence—/कोई न्यायालय ऐसे किसी अपराध का संज्ञान उस अपराध से व्यथित किसी व्यक्ति अथवा उसके संबंधी (जो रक्त, विवाह या दत्तक से संबंधित है) द्वारा किए गए परिवाद पर ही करेगा, अन्यथा नहीं, जब वह अपराध-(Μ.Ρ. Α.Ρ.Ο. 1993)

63)Cognizance can be taken of the offence punishable under section 498A of the Indian Penal Code./भारतीय दण्ड संहिता की धारा 498A के अधीन दण्डनीय अपराध का संज्ञान लिया जा सकेगा(Bihar (CJ) 2009)

64)If a complaint in writing is made to a Magistrate who is not competent to take cognizance of the offence./यदि मजिस्ट्रेट को लिखित में शिकायत की जाती है जो अपराध का संज्ञान लेने में सक्षम नहीं है।(Bihar (CJ) 1999)

65) Instructions to police to conduct investigation under section 202 of the Code of Criminal Procedure-/ दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 202 के अंतर्गत पुलिस को अनुसंधान करने के लिए निर्देश-(M.P. (CJ) (S-II) 2018)

66) Under Section 198 of the Code of Criminal Procedure, a court will take cognizance of an offence punishable under Section 498 of the Indian Penal Code on the complaint of which of the following persons?/दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 198 के अंतर्गत कोई न्यायालय भारतीय दण्ड संहिता की धारा 498 में दण्डनीय अपराध का संज्ञान निम्न किस व्यक्ति के परिवाद पर करेगा?(Μ.Ρ. Α.Ρ.Ο. 2000)

67). No court shall take cognizance of an offence punishable under section 376B of the Indian Penal Code against the husband unless a complaint is presented -/भारतीय दण्ड संहिता की धारा 376ख के अंतर्गत दण्डनीय अपराध का, पति के विरुद्ध, संज्ञान किसी न्यायालय द्वारा नहीं लिया जाएगा जब तक कि परिवाद पेश नहीं किया जाता है-(Raj. A.P.O. 2015)

68)Under which of the following sections of the Code of Criminal Procedure, the Sessions Court has the initial jurisdiction to take cognizance without committing the case?/निम्न में से दण्ड प्रक्रिया संहिता की किस धारा के अंतर्गत सत्र न्यायालय को मामला सुपुर्व हुए बिना संज्ञान लेने की आरंभिक क्षेत्राधिकारिता है?(M.P. H.J.S. 2016)

69)Cognizance of the offence of defamation can be taken under Chapter XXI of the Indian Penal Code-/भारतीय दण्ड संहिता के अध्याय XXI के अंतर्गत मानहानि के अपराध का संज्ञान लिया जा सकता है-(U.P. (CJ) 2013 U.P.A.P.O. 2015)

70). Under which section can a Magistrate restrain the accused from personal appearance?/एक मजिस्ट्रेट किस धारा के तहत अभियुक्त को व्यक्तिगत उपस्थिति से निवारित कर सकता है?(Jharkhand (CJ) 2018)

71) In which case it has been determined that the accused does not have the right to produce any document at the time of framing or taking cognizance of the charge against the accused?/किस वाद में यह निर्धारित हुआ है कि अभियुक्त के विरुद्ध आरोप विरचित करने या संज्ञान में लेने के समय अभियुक्त को कोई दस्तावेज प्रस्तुत करने का अधिकार नहीं है?(U.P. A.P.O. 2007)

72) In every criminal case, after the Magistrate has declared the accused guilty, it will be necessary to hear the accused before passing sentence:/प्रत्येक दाण्डिक मामले में मजिस्ट्रेट द्वारा अभियुक्त को दोषी करार करने के बाद दण्डादेश से पूर्व अभियुक्त की सुनवाई आवश्यक होगी :(Chhattisgarh (CJ) 2003 U.P. A.P.O. 2005, 2007)

73) If in any trial proceeding the accused pleads guilty, the trial court shall:/यदि किसी विचारण कार्यवाही में अभियुक्त दोषी होने का अभिकथन करता है, तो विचारणकर्ता न्यायालय :(Μ.Ρ. Α.Ρ.Ο. 1993)

74)Under crpc which of the following sections the Magistrate may dismiss the complaint?/दं.प्र.स. की निम्नलिखित कौन-सी धारा में मजिस्ट्रेट परिवाद को खारिज करेगा?(Raj. A.P.O. 2015 Uttarakhand (CJ) 2013)

75)A second complaint based on the same facts can be accepted even if the earlier order has been passed -/उन्हीं तथ्यों पर आधारित द्वितीय परिवाद ग्रहण किया जा सकता है जबकि पूर्व आदेश पारित हुआ हो-(M.P. H.J.S. 2010)

76) On receiving a complaint of any crime the Magistrate:/मजिस्ट्रेट किसी अपराध का परिवाद प्राप्त करने पर :(Μ.Ρ. Α.Ρ.Ο. 1993)

77) If it appears to the Magistrate that the offence complained of is triable exclusively by the Sessions Court, he may postpone the issue of process against the accused under section 202 of the Code of Criminal Procedure./यदि मजिस्ट्रेट को यह प्रतीत होता है कि वह अपराध जिसका परिवाद किया गया है, अनन्यतः सत्र न्यायालय द्वारा विचारणीय है, तो वह धारा 202 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत अभियुक्त के विरुद्ध आदेशिका के जारी किए जाने को मुल्तवी कर(M.P. (CJ) 1986, 1996 M.P. (CJ) (S-I) 2019)

78)Under Crpc which of the following sections the Magistrate will dismiss the complaint?/दं.प्र.स. की निम्नलिखित कौन-सी धारा में मजिस्ट्रेट परिवाद को खारिज करेगा?(Raj. A.P.O. 2015 Uttarakhand (CJ) 2013)

79). Can a person, in case of minor offences, pay the fine by post without appearing in the court, if yes then under which provision?/क्या छोटे अपराधों के मामले में कोई व्यक्ति न्यायालय में उपस्थित हुए बिना अर्थदण्ड डाक द्वारा अदा कर सकता है यदि हां तो किस प्रावधान के अंतर्गत?(Chhattisgarh (CJ) 2003, 2007)

80)Under Section 206 of the Code of Criminal Procedure, special summons can be issued by-/दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 206 में विशेष समन किसके द्वारा जारी किया जा सकता है-(M.P.A.D.P.O. 2015)

81) Under Section 207 or 208 of the Code of Criminal Procedure, copies are provided to the accused -/धारा 207 या 208 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत अभियुक्त को प्रतिलिपियां प्रदान की जाती हैं-(Uttarakhand A.P.O. 2010 Μ.Ρ. Α.Ρ.Ο.1995)

82)Under Section 206 of the Code of Criminal Procedure, the maximum amount of fine for petty offences is-/दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 206 के अंतर्गत छोटे अपराधों के लिए जुर्माने की अधिकतम राशि है-(Raj. A.P.O. 2015 Raj. J.L.O. 2014 Bihar (CJ) 2009 Μ.Ρ. Α.Ρ.Ο. 2008)

83) During the trial, if the Magistrate finds that the offence should be tried by the Sessions Court, then under which section of the Code will he proceed to commit the case?/विचारण के दौरान मजिस्ट्रेट यह पाता है कि अपराध का विचारण सेशन न्यायालय द्वारा किया जाना चाहिए तब यह मामले को सुपुर्द करने की कार्यवाही संहिता की किस धारा में करेगा?( M.P. (CJ) 2011 Raj. A.P.O. 2015)

84) Under Section 209 of the Code of Criminal Procedure, in which of the following cases the Magistrate can hand over the cases to the Sessions Court, if it appears to the Magistrate that the crime is triable exclusively by the Sessions Court?/धारा 209 दंड प्रक्रिया संहिता के अधीन निम्नलिखित में से प्रकरण मजिस्ट्रेट द्वारा सेशन न्यायालय को मामले सुपुर्द किए जा सकते हैं, यदि मजिस्ट्रेट को यह प्रतीत होता है कि अपराध अनन्यतः सेशन न्यायालय द्वारा विचारणीय है?(M.P. (CJ) (S-II) 2018)

85). Any case may be committed by the Magistrate to the Court of Session -/ मजिस्ट्रेट द्वारा कोई मामला सेशन न्यायालय को सुपुर्द किया जा सकता है-(Raj. J.L.O. 2014)

1) a sharp rise in the prices of petrol ..........to an increase in the price of all the commodities.

2) i missed the last bus due to cats and dogs rain which I usually ...........

3) my obstinate brother .......for office last Saturday to call off/put off significant meeting.

4) i studied till 10 pm to take the cake then I ........to .....bed.

5) the ministry .several seminal proposal to implement good policies

6)the police identify them. the conmen to the villagers on a podium so that they could

7) i ........this verdant garden since my father's demise.

8) jhon altercation. delectable food last night while he was watching riff raff people's

9) the agile hunter .........a tiger with spear in dense forest.

10)10.put in higgledy piggledy order

11)cat's whisker

12)bee line path

13)kangaroo court

14)look down upon

15)stir hornet nest

1)सदैव एकवचन में कौनसी संज्ञा होती है?

2)जातिवाचक संज्ञा का उपभेद

3)निम्न पदों में संज्ञा का नाम बताइए- “महामना” जी ने काशी हिन्दू विश्व विद्यालय की स्थापना की।

महामना

4)निम्न पदों में संज्ञा का नाम बताइए- देश में अनेक “विभीषण”पैदा हो गए हैं ?

5)”वहाँ” कौन खड़ा था?

6)’आप” भला तो जग भला।

7)”यह” मेरा घर है।

8)अब इस घर की देखभाल “कौन”करेगा ?

9)निम्नलिखित शब्दों को नामधातु क्रिया में परिवर्तित करों “फिल्म”

10)निम्नलिखित शब्दों को नामधातु क्रिया में परिवर्तित करों “हाथ”

11)निम्नलिखित शब्दों को नामधातु क्रिया में परिवर्तित करों “लात”

12)निम्नलिखित शब्दों को नामधातु क्रिया में परिवर्तित करों “अपना”

13)’धीरे’ किस किया विशेषण का उदाहरण है-

14)विस्मयादिबोधक अव्यय का उदाहरण है-

15)विराम चिन्हों के उपयोग से-

Leave a Reply