OUR SELECTION'S IN APO

जसवन्त सिंह,
अभियोजन अधिकारी

एम. के. सर के सानिध्य में किए गए गहन अध्ययन का ही परिणाम था कि मेरा चयन प्रथम बार में ही हो गया । सर के द्वारा दिए गए मार्गदर्शन के अनुसार एवं राजस्थली में की गई अनवरत एवं नियमित अध्ययन का लाभ मिला । धैर्य के साथ की गई तैयारी एवं आत्मविश्वास का लाभ परीक्षा के अंतिम चरण तक अवश्य मिलता है।

अनिल माकड़,
अभियोजन अधिकारी

" गहन अध्ययन, पूर्व प्रश्नों का अभ्यास एवं उच्च कोटि का मार्गदर्शन बना सकता है, एपीपी"

• सम्पूर्ण पाठ्यक्रम का अध्ययन करें।
•दण्ड प्रक्रिया संहिता, भारतीय दण्ड संहिता और साक्ष्य विधि के साथ माइनर एक्टस का गहन अध्ययन करें ।
•अत्यन्त योग्य शिक्षक से मार्गदर्शन प्राप्त करें ।
•कोचिंग का चयन सावधानी पूर्वक करें ।
•अधिक पढ़ने की बजाय नोट्स से अध्ययन करें।
•अपने नोट्स को बार बार दोहरायें । •गूढतम धाराओं को योग्य शिक्षक से समझने का प्रयास करें।
•वैकल्पिक प्रश्नों का अभ्यास करें ।
•टाइम टेबल बना कर पढ़ाई करें।

मंजुला जैन,
अभियोजन अधिकारी

"रणनीति एवं कठिन परिश्रम से बन सकते हैं टॉपर"

आप भी ए पी पी में टॉपर बन सकते है। कठिन परिश्रम, लगन और समर्पण से लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। निम्न बिन्दुओं के अनुसरण से मैं ए पी पी परीक्षा में राजस्थान में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर सकी
•नियमित 15-16 घंटे पढ़ाई की
• सम्पूर्ण पाठ्यक्रम के अपने स्वयं के नोट्स बनाये
• जो आज पढ़ा है, उसका कल अवश्य ही दोहराव किया
• हर धारा को समझकर याद किया
• याद करने के लिये लिख-लिखकर देखा
• जब एपीपी परीक्षा के बारे में सोचा तो कोई अन्य चीज नहीं सोची
• पूर्व के समस्त प्रश्नों को हल करके देखा
• पूर्व प्रश्न हल करते वक्त समय का ध्यान रखा
• सम्पूर्ण पाठ्यक्रम का सारगर्भित रूप से अध्ययन किया ।
• एम. के. सिंह सर बहुत ही अच्छा पढ़ाते हैं, मैं स्वयं भी उच्च न्यायिक सेवा हेतु उनसे मार्गदर्शन प्राप्त कर रही हूँ।

पंकज शर्मा,
ए.पी.पी

राजस्थली की शिक्षण पद्धति बहुत उपयोगी सिद्ध हुई । मैं नियमित उच्च न्यायलय की जयपुर पीठ में अधिवक्ता के रूप में प्रेक्टिस करता था । राजस्थली में प्रवेश लेने से पूर्व भी कई बार परीक्षा में बैठ चुका था। फिर ए.पी.पी. को ही फोकस किया बैयर एक्ट और राजस्थली नोट्स को आधार बनाकर गहन अध्ययन किया। एम. के. सिंह सर ने अपराधिक विधि की पकड़ बहुत गहरी करने में सहयोग किया। लगभग सभी महत्त्वपूर्ण बिन्दुओं को परीक्षा से पूर्व देखा। साक्षात्कार की राजस्थली की क्लासेस अतुलनीय थी । अत्यन्त विश्वसनीय संस्थान का बहुत लाभ मिला ।

नीतू जांगीड,
एपीओ

मैं जयपुर की रहने वाली हूँ। राजस्थली की शिक्षण पद्धति अनूठी है। साक्षात्कार में सर के द्वारा पढ़ाई गई चीजों पर ही प्रश्न पूछे गये थे । साक्षात्कार की कक्षाऐं तथा मॉक इन्टरव्यू का बेहद लाभ मिला। लगन और मेहनत से सफलता अवश्य मिलती है। अच्छी से अच्छी कोचिंग लेने में समझौता नही करना चाहिए। टू द पाइंट पढाई करनी चाहिए।

You Will Be Next .....