Indian Penal Code,Civil Procedure Code-3

Welcome to your Indian Penal Code,Civil Procedure Code-3

1)सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौनसी अनुपूरक कार्यवाही नहीं है? /Under the Code of Civil Procedure, 1908, which of the following is not a supplemental proceeding?

2)प्रतिनिधि वाद की कार्यवाही के लम्बित रहते, वादी व प्रतिवादी के मध्य विवाद का राजीनामा हो जाता है। राजीनामे को अभिलेख पर रखने हेतु वे संयुक्त रूप से एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करते हैं जो स्वीकार किया गया। राजीनामे के आधार पर वाद डिक्री किया गया। क्या यहां कोई प्रक्रियात्मक अनियमितता है? /Pending proceedings in a representative suit, the dispute is settled between plaintiff and defendants. They jointly filed an application to record settlement which was allowed. Suit was decreed in terms of the settlement. Is there any procedural irregularity?

3)सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के अन्तर्गत, एक परिस्थिति में वाद के पक्षकार द्वारा अधिवक्ता की नियुक्ति की संविदा उस पक्षकार की मृत्यु के पश्चात भी जारी मानी जाएगी। वह कौन सी परिस्थिति है?/Under the Code of Civil Procedure, 1908, in one situation the contract of engagement of a lawyer by the party to suit will be deemed to continue even after the death of that party. Which is that situation?

4)सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के अन्तर्गत निम्न में से कौनसा कथन सही नहीं है? /Under the Code of Civil Procedure, 1908, which of the following statements is not correct?

5)निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सही सुमेलित है?/Which one of the following combinations are correctly matched? 1. रेस जुडिकाटा - धारा 11 /Res Judicata Section 11 2. रेस सब-ज्युडिस - धारा 10 /Res Sub-Judice - Section 10 3. निर्णय और डिक्री - धारा 36 /Judgement and Decree - Section 36 4. सरकार द्वारा या उसके विरुद्ध मुकदमा धारा 79 /Suits by or against the government - Section 79

6)सी.पी.सी. के तहत समीक्षा के लिए आवेदन को खारिज करने वाला न्यायालय का आदेश /An order of the Court rejecting an application for review under CPC, is

7)सिविल प्रक्रिया संहिता (CPC) की धारा 144 विशेष रूप से क्या संबोधित करती है/What does Section 144 of the Civil Procedure Code (CPC) specifically address

8)लैटिन कहावत "रेस जुडीकाटा प्रो वेरिटेट एसिपिटुर" में कौन सा सिद्धांत समाहित है?/What principle is encapsulated in the Latin maxim "Res judicata pro veritate accipitur"?

9)निम्नलिखित में से कौन-सा कथन भारत की संसद के संबंध में सही नहीं है?/Which of the following statements is not correct with respect to the Parliament of India?

10)एक निर्णय - देनदार को पैसे के भुगतान के लिए एक डिक्री के निष्पादन में गिरफ्तार किया जाता है, और निर्णय - देनदार उसे गिरफ्तार करने वाले अधिकारी को डिक्री की राशि और गिरफ्तारी की लागत का भुगतान करता है, ऐसे अधिकारी:/A judgment - debtor is arrested in execution of a decree for the payment of money, and the judgment - debtor pays the amount of the decree and the costs of the arrest to the officer arresting him, such officer?

11)किसी व्यक्ति या चल संपत्ति के साथ हुई गलती के मुआवजे के लिए मुकदमा, जहां गलती एक अदालत के स्थानीय क्षेत्राधिकार के भीतर की गई थी और प्रतिवादी दूसरे अदालत की स्थानीय सीमा के भीतर रहता है:/A suit for compensation for wrong done to the person or to moveable property, where the wrong was done within the local jurisdiction of one court and the defendant resides within the local limits of another court:

12)निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?/Which of the following statements is not correct?

13)निम्नलिखित में से किस मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने 1999 और 2002 के नागरिक प्रक्रिया संहिता (संशोधन) अधिनियम की संवैधानिकता को बरकरार रखा है?/In which of the following cases the Supreme Court has upheld the constitutionality of the Code of Civil Procedure (Amendment) Acts of 1999 and 2002?

14)A, B के साथ कुछ वस्तुओं की खरीद के लिए अनुबंध करता है; अनुबंध दिल्ली में दर्ज किया गया है। माल को बम्बई में A को वितरित किया जाना था। माल की कीमत कलकत्ता में चुकाई जानी थी जहां B रहता है और अपना व्यवसाय करता है। मुकदमा करने का स्थान होगा:/A enters into a contract for purchase of certain goods with B; the contract is entered in Delhi. The goods were to be delivered to A by B at Bombay. Price of the goods was to be paid at Calcutta where B lives and carries on his business. The place of suing will be:

15)पुनर्त्याय के सिद्धांत के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?/ Which of the following statements is not correct with respect to the principle of res- judicata?

16)सिविल प्रक्रिया संहिता की निम्नलिखित में से कौन सी धारा अदालतों को सभी सिविल अदालतों में मुकदमा चलाने का आदेश देती है जब तक कि उसे प्रतिबंधित न किया गया हो?/Which of the following sections of the code of civil procedure provides a mandate for courts to try all civil courts unless barred?

17) )सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के अंतर्गत "विदेशी न्यायालय" का अर्थ है / Under Civil Procedure Code, 1908 "Foreign Court" means

18)निम्नलिखित में से कौन सा सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के तहत एक डिक्रीन है? / Which one of the following is not a decree under Civil Procedure Code, 1908?

19)सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 की धारा 3 के तहत लघुवाद न्यायालय निम्नलिखित में से किसके अधीन हैं? / The courts of small causes under Section 3 of the Civil Procedure Code, 1908 is subordinate to which of the following?

20)रेस ज्यूडिकाटा है / Res judicata is?

21)रचनात्मक निर्णय का सिद्धांत निहित है / Principle of constructive res judicata is contained in ?

22)सिविल प्रक्रिया संहिता की निम्नलिखित में से कौन सी धारा सिविल न्यायालय के आर्थिक क्षेत्राधिकार से संबंधित है? / Which of the following Sections of the Civil Procedure Code is related to pecuniary jurisdiction of Civil Court?

23)सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के तहत कौन सी धारा न्यायालय के बाहर विवादों के निपटारे से संबंधित है? / Which section under the Civil Procedure Code, 1908 deals with the settlement of disputes outside the court?

24)यदि न्यायालय सिविल प्रक्रिया संहिता की धारा 89 के तहत विवाद के निपटारे के लिए पक्षकारों को निर्दिष्ट करती है, तो वादी है: / If the court refers parties to the suit for settlement of dispute under Section 89 of the Civil Procedure Code, the plaintiff is:

25)सिविल प्रक्रिया संहिता की धारा 89 (1) के तहत न्यायालय विवाद को किसके लिए निर्दिष्ट कर सकता है? / The court under Section 89(1) of Civil Procedure Code Can refer the dispute for?

26)सिविल प्रक्रिया संहिता के किस प्रावधान में है कि एक ही हित में सभी व्यक्तियों की ओर से एक व्यक्ति वाद ला सकेगा या प्रतिरक्षा कर सकेगा ? / Which provision of the Code of Civil Procedure provides that one person may sue or defend on behalf of all in same interest?

27) जहां प्रतिवादी उस समय अनुपस्थित है जब उसके निवास पर उसे समन की तामील की मांग की जाती है, उचित समय के भीतर उसकी उपलब्धता की कोई संभावना नहीं है और एक अधिकृत एजेंट की अनुपस्थिति में, तामील की जा सकती है। / Where the defendant is absent at the time when service of summons is sought to be effected on him at his residence, there being no likelihood of his availability within reasonable time and in absence of an empowered agent, the service may be made on?

28) सी.पी.सी. के आदेश 5 में निम्नलिखित प्रावधान हैं: / Order 5 of C.P.C. provides for?

29)अभिवचन का अर्थ है / Pleading means

30)अभिवचन को किसमें परिभाषित किया गया है? / Pleading has been defined in?

31)अभिवचन में यह बताना आवश्यक है: / Pleading must state:

32) इसमें कोई साक्ष्य देने की आवश्यकता नहीं है: / No evidence is required to be pleaded in:?

33)भारत के विधि आयोग ने किस रिपोर्ट/रिपोर्ट के द्वारा यह सिफ़ारिश की थी कि प्रति-दावा पर स्पष्ट प्रावधानों को सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 में शामिल किया जाना चाहिए? /By what report/reports, the Law Commission of India had recommended that the express provisions on Counter-Claim should be inserted in the Code of Civil Procedure, 1908?

34) गलत उत्तर बताएं?/Point out the wrong Answer ?

35) गलत उत्तर बताएं?/Point out the wrong Answer?

36)Whoever by force compels or by any deceitful means induces any person to go from any place is?/36)जो कोई किसी व्यक्ति को बलपूर्वक या किसी कपटपूर्ण साधन से किसी स्थान से जाने के लिए प्रेरित करता है वह है?

37)For the offence of abduction of person, abducted must be?/37)किसी व्यक्ति के अपहरण के अपराध के लिए अपहरण होना चाहिए?

38)A', 'C' and 'O' commit rape on B and are convicted by Court of law. Subsequently, 'A' is found guilty of having committed the rape of 'X' also. 'A' is liable to be punished with:/38)ए', 'सी' और 'ओ' ने ‘बी’ के साथ बलात्संग किया और अदालत ने उन्हें दोषी ठहराया। इसके बाद, 'ए' को 'एक्स' के साथ भी बलात्कार करने का दोषी पाया गया। 'ए' को दंडित किया जा सकता है:

39). A man is said to commit rape if he has sexual intercourse with a women with or without her consent, if her age is below…….. years of age?/39). यदि कोई पुरुष किसी महिला के साथ उसकी सहमति के साथ या उसके बिना यौन-संबंध बनता है, यदि उसकी उम्र …….. वर्ष से कम है, तो उसे बलात्संग माना जाता है?

40)A has sexual intercourse with his own wife aged about 14 years with her consent. A committed:/40)ए ने लगभग 14 वर्ष की अपनी पत्नी के साथ उसकी सहमति से यौन-संबंध बनाया है। ए प्रतिबद्ध:

41)'A' has sexual intercourse with a widow with her consent. 'A' is guilty of?/41) 'ए' ने एक विधवा के साथ उसकी सहमति से यौन-संबंध बनाया है। 'ए' दोषी है?

42)'A' inserts his finger into the anus of a woman against her will. Under which one of the following Sections of the Indian Penal Code, 1860 'A' is punishable?/42)'ए' एक महिला की इच्छा के विरुद्ध उसकी गुदा में अपनी उंगली डालता है। भारतीय दंड संहिता, 1860 'ए' की निम्नलिखित में से किस धारा के तहत दंडनीय है?

43)As per the Criminal Law Amendment Act, 2013, enhanced punishment of rigorous imprisonment for a term of not less than 10 years is provided for rape if woman is under?/43)आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम, 2013 के अनुसार, बलात्संग के लिए कम से कम 10 वर्ष की अवधि के लिए कठोर कारावास की बढ़ी हुई सजा का प्रावधान है अगर महिला की उमर………. से कम हे ?

44)Under section 376 of the IPC A public servant committing rape on a woman in his custody shall be punishable with?/44)आईपीसी की धारा 376 के तहत एक लोक सेवक द्वारा अपनी हिरासत में किसी महिला के साथ बलात्संग करने पर क्या दंड दिया जाएगा?

45)Intercourse by a man with his wife during separation is an offence under section of IPC-/45)पृथक्करण के दौरान किसी पुरुष द्वारा अपनी पत्नी के साथ मैथुन करना आईपीसी की धारा के तहत अपराध है-

46)'A', aged 21 years, and his girlfriend 'B', aged 19 years, both are ready to commit suicide. 'A' kills 'B', but does not kill himself due to loss of courage, then 'A' has committed the crime -/'अ' उम्र 21 वर्ष और उसकी प्रेमिका 'ब' उम्र 19 वर्ष दोनों आत्त्महत्या करने को तैयार होते हैं। 'अ', 'ब' की हत्या कर देता है, परन्तु हिम्मत टूटने से अपने को नहीं मारता है, तब 'अ' ने अपराध किया-

47)Section 304A was added to the Indian Penal Code, 1860-/भारतीय दंड संहिता, 1860 में धारा 304 क को जोड़ा गया-

48) "Section 309 of the Penal Code deserves to be removed from the book of laws to humanize the criminal laws. It is a cruel and indiscriminate section and results in giving double punishment to a person who has already suffered torture and is at risk of committing suicide."/"दाण्डिक विधियों के मानवीयकरण हेतु दण्ड संहिता की धारा 309 अधिनियमों की पुस्तिका से हटा देने योग्य है। यह क्रूर एवं विवेक रहित धारा है एवं इसका परिणाम एक ऐसे व्यक्ति को दोहरा दण्ड देना है जो पहले यातना झेल चुका है एवं आत्महत्या कर सकने के कारण कलंकित हो रहा है।" उक्त विनिर्णय दिया गया है-

49) In which case has the Supreme Court of India said that the time has come that Section 309 of the Indian Penal Code should be removed by the Parliament?/)किस वाद में भारतीय उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि अब समय आ गया है कि भारतीय दण्ड संहिता की धारा 309 को संसद द्वारा निकाल देना चाहिए?

50)'A' was going from Bhopal to Indore in his car. On the way he met 'B' and requested him to take him till Ujjain. 'A' accepted his request, but on reaching Ujjain, despite repeated requests, he did not drop 'B' there. Against the wishes of 'B', 'A' took him to Indore. Here:/'क' अपनी कार द्वारा भोपाल से इंदौर जा रहा था। रास्ते में उसे 'ख' मिला और निवेदन किया कि वह उसे उज्जैन तक लेता चले। 'क' ने उसका निवेदन स्वीकार कर लिया, लेकिन उज्जैन पहुंचने पर बार-बार कहने पर मी 'ख' को यहां नहीं उतारा। 'ख' की इच्छा के विरुद्ध 'क' उसे इंदौर तक ले गया। यहां:

51)Which of the following is not an example of 'assault'?/निम्न में से कौन 'हमला' का दृष्टांत नहीं है?

52)Which of the following is not an example of criminal force?./निम्नलिखित में से कौन आपराधिक बल का उदाहरण नहीं है?

53)Which of the following is a continuing crime?/निम्नांकित में से अनवरत अपराध कौन है?

54)In which of the following sections of the Indian Penal Code, 'kidnapping or maiming a minor for the purposes of begging' is described?/भारतीय दण्ड संहिता की निम्न किस धारा में, 'भीख मांगने के " प्रयोजनों के लिए अप्राप्तवय का व्यपहरण या विकलांगीकरण' को वर्णित किया गया है?'

55) Where the accused caught hold of a girl and forcefully took her towards the bushes and made her fall on the ground. Took off her inner dress, lay down on top of her and tried to penetrate her, but before he could succeed in his task, the girl started bleeding -/जहां अभियुक्त एक लड़की को पकड़कर बलपूर्वक झाड़ियों की ओर ले जाकर जमीन पर गिरा दिया। उसके अंदर की पोशाक उतार दी, उसके ऊपर लेट गया और प्रवेशन का प्रयास करने लगा, लेकिन इसके पहले कि वह अपने काम में सफल हो पाता, लड़की को रक्तस्राव प्रारंभ हो गया -

56). What does Justice J.S. Verma's January 23, 2013 report recommend about "non-traditional sexual relations?"/न्यायमूर्ति जे.एस. वर्मा की 23 जनवरी, 2013 की रिपोर्ट में "अप्रवेशन वाले यौनिक संबंध के बारे में क्या संस्तुति की है?

57) “A” promises to marry his student “B” and induces her to have sexual intercourse with him. “A” induced “B” to falsely believe that she was married and also performed certain fraudulent marriage ceremonies, causing “B” to believe that she was the legally wedded wife of “A”. Later “A” refused to accept her as his wife. What type of crime has “A” committed?/"अ" अपनी छात्रा "ब" से विवाह करने का वचन देता है और उसको अपने साथ सहवास करने के लिए उत्प्रेरित करता है। "अ" ने "ब" को विवाह का झूठा विश्वास दिलाया और कपटपूर्ण विवाह की कुछ रस्में भी कीं, जिससे "ब" को विश्वास हो गया कि वह "अ" की विधिक तौर पर विवाहित पत्नी थी। बाद में "अ" ने उसको अपनी पत्नी मानने से इन्कार कर दिया। "अ" ने किस प्रकार का अपराध किया है ?

58)Under the Indian Penal Code, 1860, the Criminal Law (Amendment) Act, 2013 amended Section 375 to-/भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत दण्ड विधि (संशोधन) अधिनियम, 2013 ने धारा 375 को-

59) 'Mathura case' is related to-/मथुरा वाद' संबंधित है-

60).Which crime in the Indian Penal Code, introduced in 1860, is against the body, constitution, nomenclature and sentiment? Mainly -/भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अधीन निम्न में से कौन सा अपराध शरीर, सम्पत्ति, ख्याति व भावनाओं के विरुद्ध है? मुख्यतः -

61)Under which section of the Indian Penal Code is theft of a computer from a shop punishable?/भारतीय दण्ड संहिता की किस धारा के अंतर्गत दुकान से एक कम्प्यूटर की चोरी करना दण्डनीय है?

62)Whoever associates with four others for the purpose of committing robbery and carrying away the plundered property is guilty of?/जो कोई भी व्यक्ति लूटमार कारित करने के उद्देश्य से और लूट का माल ले जाने हेतु अन्य चार के साथ सहयुक्त होता है, वह दोषी होता है?

63)Which of the following factors makes the difference between 'robbery' and 'dacoity' evident?/निम्नलिखित में से कौन-सा कारक 'लूट' एवं 'डकैती' के बीच अंतर स्पष्ट करता है?

64)Can a person commit a breach of trust in fact regarding his own property?/क्या कोई व्यक्ति अपनी स्वयं की संपत्ति के तथ्य में न्यासभंग कर सकता है?

65) If a prostitute, who has a communicable disease, has sexual intercourse with a man under the pretense that she is free from all diseases, then she does-/एक वेश्या, जिसे संचारी रोग हो, यह व्यपदेशन कर कि वह सभी रोगों से मुक्त है, किसी पुरुष से मैथुन करती है, तो वह करती है-

66) Which of the following is a crime in the Indian Penal Code, 1860 which is also related to body, mind, reputation and property?/भारतीय दण्ड संहिता, 1860 में निम्न में से कौन-सा ऐसा अपराध है जो शरीर, मन, ख्याति तथा सम्पत्ति से भी संबंधित है?

67) 'B' got the doors of the house opened under the pretext that he had come on behalf of Madhya Pradesh Electricity Board to do meter reading, and upon entering the house, stole the handbag lying on the chair. Which of the following crimes is committed? 'B' can be prosecuted for?/'ख' ने यह बहाना कर कि वह मीटर रीडिंग करने के लिए मध्य प्रदेश विद्युत मंडल की ओर से आया है, इस बंदिश में घर के द्वार खुलवाए, घर में प्रवेश करने पर कुर्सी पर पड़ा हैंडबैग चुरा लिया निम्नलिखित में से किस अपराध के लिए 'ख' का अभियोजन किया जा सकता है?

68)'A' has obtained the goods on the basis of that document by creating a forged electronic document on the computer. Which crime has 'A' committed?/'A' ने कम्प्यूटर पर जाली इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज बनाकर उस दस्तावेज के आधार पर माल प्राप्त कर लिया है। 'A' ने कौन-सा अपराध कारित किया है?

69)I have a one rupee coin, I changed its shape. I did not commit any fault because-/मेरे पास एक रुपये का सिक्का है, मैंने उसकी शक्ल बदल दी। मैंने कोई दोष नहीं किया क्योंकि-

70)The law of bigamy does not apply where-/द्विविवाह विधि लागू नहीं होती जहां-

Leave a Reply