1)उच्च न्यायालय के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- / With reference to the High Court, consider the following statements- I. भारत में अभी 25 उच्च न्यायालय है, जिसमें 3 का क्षेत्राधिकार एक से अधिक राज्यों तक है। / There are currently 25 High Courts in India, of which 3 have jurisdiction over more than one state. II.दिल्ली उच्च न्यायालय एकमात्र न्यायालय है, जिसका न्याय क्षेत्र किसी राज्य क्षेत्र तक नहीं है। / The Delhi High Court is the only court whose jurisdiction does not extend to any state territory. III. उच्च न्यायालय के न्यायिक क्षेत्र का विस्तार या न्यून करने की शक्ति उच्चतम न्यायालय के पास है। / The Supreme Court has the power to extend or reduce the jurisdiction of the High Court. उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से असत्य है / हैं? / Which of the above statements is/are false?
2)उच्च न्यायालय की अवमानना के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- / With reference to contempt of High Court, consider the following statements- I. अवमानना पर किसी को साधारण कारावास या आर्थिक दण्ड देने का अधिकार उच्च न्यायालय के अभिलेख न्यायालय के अंतर्गत आता है। / The right to impose simple imprisonment or fine on contempt comes under the Court of Record of the High Court. II. न्यायालय की अवमानना पद को संविधान में परिभाषित किया गया है। / The term contempt of court has been defined in the Constitution. उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से असत्य है/हैं? / Which of the above statements is/are false ?
3)एक लोक सेवा आयोग के सदस्य को कदाचार के आधार पर हटाने के उद्देश्य से किए जाने वाले अभियोग की जांच निम्नलिखित के द्वारा की जाती है- / An inquiry for the purpose of removing a member of a Public Service Commission on the ground of misconduct is made by ?
4)संवैधानिक; जातियों और जनजातियों को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति घोषित करने की शक्ति निहित है / the constitutional; authority vested with power of declaring castes and tribe as schedule caste and scheduled tribe is the ?
5)संविधान के निम्नलिखित में से कौन-से अनुच्छेद द्वारा लोक सेवकों को संवैधानिक सुरक्षा प्रदान की गयी है? / Which one of the following Articles of the Constitution has provided constitutional protection to public servants?
6) जबकि आपातकाल की उद्घोषणा लागू है, राज्य सरकार / While a proclamation of emergency is in operation the State Government ?
7)उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों में तथा अधिनियमों के लिए प्रयोग की जाने वाली भाषा, बिल आदि, जब तक कि संसद द्वारा अन्यथा प्रदान न किया जाए, होंगे। / Language to be used in the Supreme Court and in the High Courts and for Acts. Bills, etc. until the Parliament otherwise provided shall be ?
8)संघ की कार्यकारी शक्ति के प्रयोग में किए गए सभी संविदाएं संविधान के अनुच्छेद 299 के अनुसार द्वारा किए गए कहे जाएंगे। / All contracts made in the exercise of the executive power of the union shall be expressed to be made by the Constitution. as per Article 299 of the constitution?
9)अनुच्छेद 300क किस संविधान संशोधन द्वारा जोड़ा गया / Article 300A added by which constitution amendment ?
10)अनुच्छेद 352 के अंतर्गत आपातकाल की उद्घोषणा राष्ट्रपति द्वारा निम्न आधार पर जारी की जा सकती है - / Proclamation of Emergency under Article 352 can be issued by the President on the ground of ?
11)अनुच्छेद 352 के तहत जारी आपातकाल की उद्घोषणा…. की समाप्ति पर लागू नहीं होगी जब तक कि इसे संसद द्वारा अनुमोदित नहीं किया जाता है। / The Proclamation of emergency issued under Article 352 shall cease to operate at the expiration of…. approved by the Parliament. unless it is?
12). अनुच्छेद 356 के तहत जारी की गई उद्घोषणा…. की समाप्ति पर लागू नहीं होगी जब तक कि उस अवधि की समाप्ति से पहले संसद के दोनों सदनों के संकल्प द्वारा अनुमोदित नहीं किया गया हो। / The proclamation issued under Article 356 shall cease to operate at the expiration of…. unless before the expiration of that period if has been approved by resolution of both houses of Parliament?
13)भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा की जाती है? / Under which article in the Indian Constitution, the National Emergency is declared.
14)संसद को किसी संधि या अंतरराष्ट्रीय करार के प्रयोजन के लिए किसी विषय के बाबत विधान बनाने की शक्ति है, यह संविधान के किस अनुच्छेद में बताया गया है? / Parliament has the power to make legislation in respect of any subject for the purpose of any treaty or international agreement, in which article of the Constitution it is stated ?
15)भारतीय संविधान का अनुच्छेद 371 किन राज्यों के संबंध में विशेष उपबंध करता है- / Article 371 of the Constitution of India provides special provision with respect to the states of ?
16)दो या अधिक राज्यों के लिए उनकी सहमति से विधि बनाने की संसद की शक्ति और ऐसी विधि का किसी अन्य राज्य द्वारा अंगीकार किया जाना / Power of Parliament to legislate for two or more States by consent and adoption of such legislation by any other State ?
17)भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में लोक सेवा आयोग के कृत्यों का विस्तार करने की शक्ति संबंधी प्रावधान किए गए है? / Which Article of the constitution of India Provides for Power to extend functions of Public Service Commissions?
18)प्रशासनिक अधिकरण की स्थापना किस अनुच्छेद के अंतर्गत की गई है- / The Administrative Tribunal is established under the which Article ?
19)संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है- / The chairman and Members of the Union Public Service Commission are appointed by- ?
20)भारत के संविधान के……..के अंतर्गत 'उच्च न्यायालय' को परिभाषित किया गया है- / The term 'High Court' is defined under…… constitution of India?
21)संविधान के उपबंधों के अधीन रहते हुए न्यायालयों, प्राधिकारियों और अधिकारियों का कृत्य करते रहना- / Court's, authorities and officers to continue to function subject to the provisions of the constitution- ?
22)वह प्रक्रिया जिसके द्वारा न्यायालय विधायिका के अर्थ को आधिकारिक रूप के माध्यम से सुनिश्चित करने का प्रयास करती है जिसमें इसे व्यक्त किया जाता है निर्वचन है- / Interpretation is the process by which the court seeks to ascertain the meaning of the Legislative through the medium of authoritative forms in which it is expressed ?
23)वह कानून जो उस सामान्य विधि का विस्तार करता है जहाँ वह संकुचित है यह अन्यथा किस कार्य को वैध बनाता है / A law which extends the common law where it is narrowed by what it otherwise legally ?
24)वह कानून जो किसी विशिष्ट विषय पर विधि को एक स्थान पर समेकित करता है- / A statute that consolidates the law on a particular subject at one place-
25)अवधि के सन्दर्भ में संविधि का वर्गीकरण / Classification of statute with reference to Duration?
26)संविधि के निर्वचन का उद्देश्य तभी पूरा हो सकता है जबकि / The object of interpretation of the statute can be served only when ?
28)अधिनियम किस नाम से पुकारा जाता है? / By what name the Act is called?
29)किस वाद में यह अभिनिर्धारित किया गया कि संसद को मूल अधिकारों में कमी करने का कोई अधिकार नहीं है / In which case it was held that the Parliament has no power to curtail the fundamental rights of-
30)अधिनियम में जहाँ धारा शुरू होती है उसके बाँयी तरफ एक छोटी सी टिप्पणी दी गई होती है इसे क्या कहते है? / Where the section starts in the Act, a small note is given on the left side, what is it called?
31)रिष्टि के नियम से क्या अभिप्राय है- / What is meant by the Rule of mischief-
32)रिष्टि के नियम का प्रयोग नहीं होता है / The Rule of mischief is not used ?
33)रिष्टि के नियम से जुड़े सूत्र है / The maxim related to the Rule of mischief is
34)न्यायाधीशों को कानून का ऐसा अर्थान्वयन करना है जिससे रिष्टि को दूर किया जा सके तथा उपचार को दृढ किया जा सके / Judges have to interpretation of law in such a way that mischief can be removed, and remedies can be strengthened?
35)निर्वचन का मुख्य सिद्धांत क्या है? / What is the main principle of interpretation?
36)स्वर्णिम नियम का मुख्य उद्देश्य है- / The main objective of the Golden Rule is-
37)जहाँ मिलते जुलते अर्थ वाले शब्द एक साथ आये हो तो यह माना जाता कि वे सजातीय अर्थ में प्रयुक्त किये गये है। अतः संदिग्ध शब्द का अर्थ उससे सम्बद्ध शब्दों से ग्रहण करना चाहिये नियम है- / Where words with similar meanings come together, it is assumed that they are used in a cognate sense. Therefore, the meaning of the word doubtful should be taken from the words related to it ?
38). एक्स विसरिबस ऐक्टस का सिद्धान्त है / The principle of Ex visceribus actus is ?
39)जहाँ सामान्य शब्दों द्वारा विशेष शब्दों का अनुसरण किया जाता है वहाँ विशेष शब्दों की व्याख्या नहीं की जानी चाहिये अपितु उद्देश्यों, व्यक्तियों व वस्तुओं को सामान्य प्रकृति के रूप में लागू करना चाहिये ? / Where special words are followed by general words, special words should not be explained but applied to purposes, persons and things of a general nature. ?
40)"साहचर्य से अर्थ जानना" कौन से सूत्र पर आधारित है? / On which rule is "Knowing the meaning by association" based?
41)एजुस्डेम जेनेरिस का अर्थ है: /Ejusdem generis means:
42)कानून में प्रयुक्त शब्दों को कुछ रूपान्तरित कर सही अर्थ जाना जाता है, इसे कहा जाता है :/ The correct meaning is known by some modification of the words used in the statutes, it is called ?
43)कौनसा सिद्धान्त इस सूत्र पर आधारित है जो कुछ प्रत्यक्ष रूप से नहीं किया जा सकता है, वह परोक्ष रूप से भी नहीं किया जा सकता है -/ Which principle is based on this doctrine that something which cannot be done directly, cannot be done indirectly either ?
44)जब एक निर्णय दूसरे निर्णय के भविष्य को निष्प्रभावी बना देता है तो इसे कहते हैं - / When one judgement makes another judgement ineffective in the future, it is called- ?
45)पूर्व निर्णयानुसारण (Stars decisis) का अभिप्राय है- / Stars decisis means-
46). 'न्यायाधीश को संसद की अपीलीय न्यायालय के रूप में कार्य नहीं करना चाहिए' किसका कथन है- / 'Judges should not act as Appellate Court of Parliament' Whose statement is-
47)Application est vita regular इस सिद्धांत का अर्थ है- / Application est vita regular This principle means-
48)यदि एक या अधिक उद्देश्यो के लिए किसी एकल प्रतिफल का कोई भाग विधिविरूद्ध हो तो / If any part of a single consideration for one or more purposes is unlawful-
49). रमेश के 10,000₹ नरेश द्वारा देय है किन्तु वह ऋण परिसीमा अधिनियम द्वारा वारित है। नरेश उस ऋण के मद्धे रमेश को 5,000₹ देने का लिखित वचन हस्ताक्षरित करता है- / ₹10,000 to Ramesh is payable by Naresh but that debt is barred by the Limitation Act. Naresh signs a written undertaking to pay Rs 5,000 to Ramesh on account of that loan.
50)प्रतिफल के बिना किये गये करार होगे / An agreement made without consideration shall be-
51)ऐसा हर करार जो अप्राप्तवय से भिन्न किसी व्यक्ति के विवाह के अवरोधार्थ हो- / Every agreement to prevent the marriage of any person other than a minor-
52)भारतीय संविदा अधिनियम, 1872 की धारा 27 निम्नलिखित में से किस संबंध में व्यापार को बाधित करने वाला करार वैध है- / Section 27 of the Indian Contract Act, 1872 in which of the following relation an agreement in restraint of trade is valid-
53)भारतीय संविदा अधिनियम, 1872 की कौन सी धारा विधिक कार्यवाही में बाधा डाला वाले करार से संबंधित है? / Which Section of the Indian Contract Act 1872, deals with agreements in restraint of legal proceedings?
54)सुरेश को अजय "मेरा सफेद घोड़ा पचास हजार रूपये या एक लाख रूपए के लिए" बेचने का करार करता है। यह दर्शित करने के लिए कुछ नही है कि इन दो कीमतो में से कौन सी दी जानी है। / Ajay makes an agreement to sell "my white horse to Suresh for fifty thousand rupees or one lakh rupees". There is nothing to indicate which of these two prices is to be given.
55)धारा 30 के अंतर्गत घुड़दौड़ के संबंध में एक करार है / An agreement connection with horse racing under Section 30 is
56)राजीव से संजीव संविदा करता है कि यदि संजीव की दुकान जल जाए तो वह संजीव को एक लाख रूपए देगा- / Sanjeev makes a contract with Rajeev that if Sanjeev's shop burns down, he will give one lakh rupees to Sanjeev.
57)अभिषेक यह संविदा करता है जब अनिता से अजय विवाह कर लेगा तो अजय को अभिषेक नियत धनराशि देगा, अजय से विवाह हुए बिना अनिता मर जाती है- / Abhishek makes a contract that when Ajay marries Anita, then Abhishek will pay a fixed amount to Ajay, Anita dies without marrying Ajay.
58)उन समाश्रित संविदाओ का प्रवर्तन, जो किसी अनिश्चित भावी घटना के घटित न होने पर किसी बात को करने या न करने के लिए हो, तब कराया जा सकता है जब - / Contingent contracts which provide for something to be done or not to be done if an uncertain future event does not happen, can be enforced when-
59)समाश्रित संविदाए जो किसी विनिर्दिष्ट अनिश्चित घटना के किसी नियत समय के भीतर घटित होने पर किसी बात को करने या न करने के लिए हो शून्य हो जाती है- / Contingent contracts to do or not to do a thing on the happening within a specified time of a specified uncertain event become void-
60)प्रदीप करार करता है कि यदि प्रदीप की पुत्री मनीषा से कपिल विवाह कर ले तो वह कपिल को एक लाख रूपए देगा, करार के समय मनीषा मर चुकी है- / Pradeep makes an agreement that if Kapil marries Pradeep's daughter Manisha, he will give one lakh rupees to Kapil, at the time of agreement Manisha is dead-
61)जब किसी संविदा के एक पक्षकार ने अपने वचन का पूर्णतः पालन करने से इन्कार कर दिया हो तब वचनगृहीता संविदा का अन्त कर सकेगा यदि / When a party to a contract has refused to perform his promise in full, the promisee may put an end to the contract if-
62)यदि मामले की प्रकृति से यह प्रतीत हो कि संविदा के पक्षकारो का आशय था कि उसमें अन्तर्विष्ट किसी वचन का पालन स्वयं वचनदाता द्वारा किया जाना चाहिए तब ऐसे वचन का पालन किया जा सकेगा / If it appears from the nature of the case that the parties to the contract intended that any promise contained therein should be performed by the promisor himself, such promise may be performed-
63). जहां संविदा के अनुसार वचनदाता को अपने वचन का पालन वचनगृहीता द्वारा आवेदन किए जाने के बिना करना हो और वचन के पालन के लिए कोई समय विनिर्दिष्ट नही है वहां वचनबन्ध का पालन किया जाएगा- / Where the contract requires the promisor to perform his promise without application by the promisee, and no time is specified for the performance of the promise, the promise shall be performed-
64)राजेश वचन देता है कि वह 10 दिसम्बर 2022 को नितेश के भण्डागार में माल परिदत करेगा। उस दिन राजेश माल को नितेश के भण्डागार में लाता है किन्तु उसके बन्द होने के प्रायिक घंटे के पश्चात् और माल नही लिया जाता / Rajesh promises that he will deliver the goods to Nitesh's warehouse on 10th December, 2022. On that day, Rajesh brings the goods to Nitesh's warehouse, but no more goods are taken after the usual hour of its closure.
65)किसी भी वचन का पालन किया जायेगा- / Any promise will be followed ?
66)"वचनदाता पालन करने के लिए आबद्ध नही है जब तक कि व्यतिकारी वचनगृहीता पालन के लिए तैयार और रजामन्द न हो" यह प्रावधान सम्बन्धित है- / "The promisor is not bound to perform unless the promisee in default has agreed to perform." This provision is related to-
67). मनीष और सुरेश संविदा करते है कि मनीष दस लाख रूपए की कीमत पर सुरेश के लिए एक गृह बनाएगा। मनीष को गृह बनाने के वचन का पालन करना होगा / Manish and Suresh contract that Manish will build a house for Suresh at a cost of ten lakh rupees. Manish will have to fulfill his promise of build a house.
68)जब किसी संविदा में व्यतिकारी वचन अन्तर्विष्ट हो और संविदा का एक पक्षकार, दूसरे पक्षकार को उसके वचन का पालन करने से निवारित करे तब वह संविदा इस प्रकार निवारित किए गए पक्षकार के विकल्प पर हो जाती है / When a contract contains reciprocal promises, and one party to the contract prevents the other party from performing his promise, the contract becomes at the option of the party so prevented-
69) कपिल को राकेश वाणिज्या की सौ गांठें बेचने का वचन देता है जिनका परिदान अगले दिन किया जाने वाला है और उनके लिए एक मास के भीतर संदाय करने का वचन राकेश को कपिल देता है। राकेश अपने वचन के अनुसार परिदान नहीं करता। यहाँ - / Rakesh promises to sell Kapil a hundred bales of goods which are to be delivered the next day and Kapil promises to pay for them within a month. Rakesh does not deliver as per his promise. here-
70) जादू से गुप्तनिधि का पता चलाने का राजेश से सुरेश करार करता है- / Suresh makes an agreement with Rajesh to find out the hidden treasure by magic ?