Indian Contract Act-3

Welcome to your Indian Contract Act-3

1) जहां कि कोई व्यक्ति प्रथमतः कुछ ऐसी बाते करने का, जो वैध हो और द्वितीयतः विनिर्देशित परिस्थितियो में, कुछ अन्य बाते करने का, जो अवैध हो, व्यतिकारी वचन देते है वहां / Where a person makes a reciprocal promise, firstly, to do certain things which are lawful, and secondly, in specified circumstances, to do some other thing which is illegal, then ?

2)संविदा पालन की असंभवता का सिद्धान्त संविदा अधिनियम की किस धारा में दिया गया है- / The doctrine of impossibility of performance of contract is given in which section of the Contract Act?

3)अन्य ऋणों के साथ-साथ राहुल को सुरेन्द्र 10,000 रुपए का देनदार है। सुरेन्द्र से राहुल इस राशि के संदाय की लिखित मांग करता है। राहुल को सुरेन्द्र 10,000 रुपए भेजता है। यह संदाय उस ऋण के उन्मोचन के लिए उपयोजित किया जाना है- / Surendra owes Rs.10,000 to Rahul along with other debts. Rahul makes a written demand from Surendra for the payment of this amount. Surendra sends Rs 10,000 to Rahul. This payment is to be applied to the discharge of that debt-

4) संविदा के नवीयन से तात्पर्य है- / Novation of contract means ?

5)राजवीर के लिए संजीव एक रंगचित्र बनाने का वचन देता है तत्पश्चात् राजवीर उससे वैसा करने का निषेध कर देता है- / Sanjeev promises to make a painting for Rajveer, after which Rajveer forbids him to do so-

6)एक संविदा के शून्य हो जाने के पश्चात् प्रतिफल के रूप में प्राप्त धन को वचनदाता- / Money received as consideration after a contract has become void ?

7) अंकित जो कि एक व्यापारी है कुछ माल रितेश के गृह पर भूल से छोड़ जाता है रितेश उस माल को अपने माल के रूप में बरतता है- / Ankit who is a trader leaves some goods at Ritesh's house by mistake Ritesh treats that goods as his own ?

8)वह व्यक्ति जो किसी अन्य का माल पड़ा पाता है और उसे अभिरक्षा में लेता है। उसी उत्तरदायित्व के अध्यधीन है जिसके अधीन उपनिहिती होता है- / A person who finds goods belonging to another and takes them into is custody. is subject to the same liability as a bailee ?

9)सुरेश और सतीश संयुक्तः संदीप के दस हजार रूपए के देनदार है अकेला सुरेश ही संदीप को वह रकम संदत कर देता है और इस तथ्य को न जानते हुए संदीप को सतीश दस हजार रूपए फिर से संदत कर देता है- / Suresh and Satish jointly: Rs.10,000 is owed to Sandeep, Suresh alone pays that amount to Sandeep and not knowing the fact, Satish again pays Rs.10,000 to Sandeep ?

10)भारतीय संविदा अधिनियम 1872 की धारा-73 से सम्बन्धित वाद है- / The suit related to Section-73 of the Indian Contract Act 1872 is-

11)क' 3000 टेबल 'ख' को बेचने और परिदत्त करने की संविदा करता है 'ख' के कारबार के संचालन के ढंग के बारे में 'क' कुछ नही जानता। 'क' अपना वचन भंग करता है और 'ख' टेबल न होने के कारण अपना कारबार बंद करने के लिए विवश हो जाता है- / A contracts to sell and deliver to B 3000 tables. A knows nothing of the mode of conduct of B's business. 'A' breaks his promise and 'B' is compelled to discontinue his business for want of table-

12). 'ख' से 'क' संविदा करता है कि यदि वह 'ख' को एक निर्दिष्ट दिन 5,000 रुपए देने में असफल रहे तो वह 'ख' को, 10,000 रुपए देगा। 'क' उस दिन 'ख' को 5,000 रुपए देने में असफल रहता है। 'क' से 'ख' 10,000 रुपए से अनधिक ऐसा प्रतिकर वसूल करने का हकदार है- / 'A' contracts with 'B' to pay 'B' 10,000 rupees if he fails to pay 5,000 rupees to 'B' on a specified day. 'A' fails to pay Rs.5,000 to 'B' on that day. 'B' is entitled to recover such compensation not exceeding 10,000 rupees from 'A'-

13)निम्नलिखित में से किस वाद में यह अभिनिर्धारित किया गया है कि संविदा अधिनियम की धारा- 73 एवं 74 के अन्तर्गत नुकसानी का वाद तब ही लाया जा सकेगा जब संविदा शून्य न हो- / In which of the following suits, it was held that a suit for damages can be brought under Section 73 and 74 of the Contract Act only when the contract is not void ?

14) संविदाकल्प के दायित्व के सिद्धान्त के प्रतिपादक थे / The propounder of the principle of liability of Quasi contract-

15)वह व्यक्ति जो किसी संविदा को अधिकारपूर्वक विखंडित करता है- / A person who rescinds a contract as of right ?

16)भारतीय संविदा अधिनियम 1872 में खोये हुए माल को पाने वाले का दायित्व होता है- / In the Indian Contract Act, 1872, the finder of the lost goods is liable to ?

17)कुछ ऐसी दशाओं में जहां पर कोई संविदा नही है विधि साम्या के आधार पर बाध्यता अधिरोपित करती है इसे कहते है- / In Some cases where there is no contract, the law imposes an obligation on the basis of equity. This is called?

18)भारतीय संविदा अधिनियम की किस धारा में क्षतिपूर्ति की संविदा को परिभाषित किया गया है- / In which section of the Indian Contract Act, contract of indemnity has been defined ?

19)'क' ऐसी कार्यवाहियो के परिणामो के लिए जो 'ग' 20,000 रूपए की राशि के सम्बन्ध में 'ख' के विरूद्ध चलाए 'ख' की क्षतिपूर्ति करने की संविदा करता है यह संविदा है- / 'A' contracts to indemnify 'B' against the consequence of proceedings which 'C' may take against 'B' in respect of the sum of 20,000 rupees. This contract is-

20). क्षतिपूर्ति एवं प्रत्याभूति की संविदा के सम्बन्ध में प्रावधान दिये गये है- / Provisions have been given regarding the contract of indemnity and guarantee-

21)किसी पर व्यक्ति द्वारा व्यतिक्रम की दशा में उसके वचन का पालन या उसके दायित्व का निर्वहन करने की संविदा है / A person contracts to perform his promise or discharge his obligation in case of default by a person-

22)रवि को शंकर 1000 पानी की टंकियां बेचता और परिदत्त करता है, अमन तत्पश्चात् प्रतिफल के बिना करार करता है कि रवि द्वारा व्यतिक्रम होने पर वह माल के लिए संदाय करेगा / Shankar sells and delivers 1000 water tanks to Ravi. Aman then agrees without consideration to pay for the goods in default of Ravi ?

23)"प्रतिभू का दायित्व मूल ऋणी के दायित्व के समविस्तर्णीय है। जब तक कि संविदा द्वारा अन्यथा उपबंधित न हो" यह कथन- / "The liability of the surety is co-extensive with that of the principal debtor. Unless it is otherwise provided by the contract" this statement-

24). चलत प्रत्याभूति परिभाषित है- / Continuing Guarantee is defined in-

25)चलत प्रत्याभूति का प्रतिभू की मृत्यु द्वारा प्रतिसंहरण हो जाता है- / A continuing guarantee is revoked by the death of the surety ?

26)"संविदा के निबंधनो में फेरफार से प्रतिभू के उन्मोचन" से सम्बन्धित प्रावधान दिए गए है- / Provisions related to "discharge of the surety by variation in the terms of the contract" have been given-

27) लेनदार और मूलऋणी के बीच किसी ऐसी संविदा से जिसके द्वारा मूलऋणी निर्मुक्त हो जाए तो- / By any contract between the creditor and the principal debtor by which the principal debtor is released ?

28)जहां कि सह-प्रतिभ हो वहां लेनदार द्वारा उनमें से एक की निर्मुक्ति अन्यों को / Where there are co-sureties, a release by the creditor of one of them the others ?

29)छिपाव द्वारा अभिप्राप्त प्रत्याभूति होगी- / Guarantee obtained by concealment-

30) प्रतिभू की क्षतिपूर्ति करने का विवक्षित वचन उपबंधित है / Implied promise to indemnity surety provided in ?

31)ङ को उधार दिए गए 3,000 रुपए के लिए घ के क, ख और ग प्रतिभू हैं। ङ संदाय में व्यतिक्रम करता है। क, ख और ग, जहां तक उनके बीच का सम्बन्ध है- / A, B and C are sureties to D for the sum of 3,000 rupees lent to E. E makes default in payment. A, B and C as between themselves-

32). एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को किसी प्रयोजन के लिए इस संविदा पर माल का परिदान करना कि वह प्रयोजन पूरा होने पर लौटा दिया जाएगा / The delivery of goods by one person to another for some purpose, upon a contract that they shall, when the purpose is accomplished, be returned ?

33) उपनिधाता वह व्यक्ति है- / Bailor is a person ?

34)उपनिहित माल की त्रुटियों को प्रकट करने का उपनिधाता का कर्तव्य दिया गया है- / The bailor's duty to disclose faults in the goods bailed is given ?

35) सुरेश की एक गाड़ी राकेश भाड़े पर लेता है। गाड़ी अक्षेमकर है, यद्यपि सुरेश को यह मालूम नहीं है और राकेश क्षतिग्रस्त हो जाता है। क्षति के लिए / Rakesh hires a carriage of Suresh. The carriage is unsafe, though Suresh is not aware of it and Rakesh is injured. for injury ?

36)ख को एक घोड़ा उसकी अपनी सवारी के लिए क भाड़े पर देता है। ख उस घोड़े को अपनी गाड़ी में चलाता है / A lets to B, for hire, a horse for his own riding. B drives the horse in his carriage ?

37)आनुग्रहिक उपनिधान उपनिधाता या उपनिहिती की मृत्यु से / By the death of the bailor or bailee Gratuitous bailment is-

38)तत्प्रतिकूल संविदा के अभाव में उपनिहिती वह वृद्धि या लाभ, जो उपनिहित माल से प्रोद्भूत हुआ हो- / In the absence of a contract to the contrary, the bailee, the increase or profit which may have accrued from the goods bailed ?

39)उपनिहित माल पर दावा करने वाले पर-व्यक्ति के अधिकार के सम्बन्धित प्रावधान है- / The provisions relating to the right of a third party claiming the goods bailed are ?

40)स्वामी द्वारा खोए माल की वापसी के लिए विनिर्दिष्ट पुरस्कार देने की प्रस्थापना किए जाने पर पड़ा माल पाने वाला ऐसे पुरस्कार के लिए / The owner has offered a specific reward for the return of goods lost, the finder may for such reward ?

41)'क' एक जोहरी 'ख' को अनगढ़ हीरा काटने और पॉलिश किए जाने के लिए परिदत्त करता है तद्नुसार वैसा कर दिया जाता है 'ख' उस हीरे के प्रतिधारण का हकदार है जब तक कि- / 'A' delivers a rough diamond to 'B', a jeweler, to be cut and polished, and which is accordingly done.'B' is entitled to retain the diamond until ?

42)उपनिहिती का विशिष्ट धारणाधिकार दिया गया है- / The particular lien of the bailee is given-

43)बैंकारों, फैक्टरों, घाटवालों, अटर्नियों और बीमा दलालों का साधारण धारणाधिकार से संबंधित प्रावधान है / Provision related to General lien of bankers, factors, wharfingers, attorneys and policy-brokers-

44)अभिकर्ता कौन नियोजित कर सकेगा / Who may employ agent-

45)प्राधिकार जब कि वह मौखिक या लिखित शब्दों द्वारा दिया जाए तो वह कहलाता है- / When it is given by words spoken or written an authority is said to be-

46) किसी व्यक्ति के लिए उसके प्राधिकार के बिना किए गए कार्यों के बारे में उसका अधिकार। अनुसमर्थन का प्रभाव / Right of person as to acts done for him without his authority. Effect of ratification ?

47)प्रतिसंहरण और त्यजन हो सकेगा / Revocation and renunciation may be ?

48)मालिक की सम्पत्ति पर….. का धारणाधिकार - / ……..Lien on principal's property?

49)एक उपाभिकर्ता निम्नलिखित में से किस आधार पर मालिक के प्रति उत्तरदायी होता है? / A sub-agent is responsible to the principal on which of the following grounds

50)अभिकर्ता की संविदाओं का प्रवर्तन और उसके परिणाम उपबंधित है- / Enforcement and consequences of agent's contracts provided in-

51)विधि का उल्लंघन करने वाले बालक के विरूद्ध निम्न दण्डादेश पारित नही किया जा सकता है -/ The following sentence cannot be passed against a child in conflict with law ?

52)दंड प्रक्रिया संहिता के अध्याय 8 के अधीन की कार्यवाही का बालक के विरूद्ध लागू न होना-/ Proceedings under Chapter) 8 of the Code of Criminal Procedure not to apply against the child-

53)विधि का उल्लंघन करने वाला बालक एवं वयस्क व्यक्ति मिलकर कोई अपराध कारित करते हैं, दोनों के विरूद्ध / A child in conflict with law and an adult who together commit an offence, against both -

54)विधि का उल्लंघन करने वाले भगोड़े बालक के बाबत उपबंध किशोर न्याय (बालको की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015 में प्रावधान कौन-सी धारा में किए गए है- / In which Sec. of Juvenile Justice (Care and Protection of Children) Act, 2015 Provision with respect of run away child in conflict with law ?

55)बाल कल्याण समिति का गठन कौन करता है? / Who constitutes the Child Welfare Committee?

56)बाल कल्याण समिति में महिलाओं की न्यूनतम कितनी संख्या होनी चाहिए- /What should be the minimum number of women in child welfare committee ?

57)बाल कल्याण समिति में कुल कितने सदस्य होते है / How many members are there in the child welfare committee?

58)बाल कल्याण समिति के सदस्य का कार्यकाल होता है / The term of the member of the Child Welfare Committee is -

59)बाल कल्याण समिति के कार्यकरण का पुनर्विलोकन कौन कर सकेगा / who shall conduct review of the functioning of Child Welfare Committee ?

60)बाल कल्याण समिति एक मास में कम से कम कितनी बैठकें करेगी? / What is the minimum number of meetings held by the Child Welfare Committee in a month?

61)बाल कल्याण समिति के सदस्यों के मध्य मतभेद की दशा में किसकी राय अभिभावी होगी-/In case of difference of opinion between the members of the Child Welfare Committee, whose opinion shall prevail?

62). किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015 की धारा 29 के अन्तर्गत समिति को शक्तियाँ प्राप्त है / Under section 29 of the Juvenile Justice (Care and Protection of Children) Act, 2015, the committee has the power of -

63) किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015 की धारा 30 के अंतर्गत बाल कल्याण समिति के कार्य एवं उत्तरदायित्व है - Under section 30 of the Juvenile Justice (Care and Protection of Children) Act, 2015, the functions and responsibilities of the Child Welfare Committee are ?

64)देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले किसी बालक को बाल कल्याण समिति के समक्ष कौन पेश कर सकेगा ? / Who may produced any child in need of care and protection before the Child Welfare Committee?

65)यदि कोई बालक संरक्षक की संरक्षकता से अलग हो गया है तो उसकी सूचना दिया जाना आज्ञापक है यदि सूचना नहीं दी जाती है तो संरक्षक दोषी होगा / If a child is separated from the custody of the guardian, it is mandatory to be informed about it, if the information is not given, the guardian shall be liable to -

66)कोई भी माता-पिता अपने बालक को समिति को अभ्यपर्ण कर सकता है- / Any parent may surrender his child to the Committee ?

67). कितने वर्ष से कम आयु के अनाथ या अभित्यक्त बालक को विशेष दत्तक ग्रहण अभिकरण में रखा जायेगा ? / Orphan or abandoned child below how many years will be kept in the special adoption agency?

68)किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015 की किस धारा में बालकों के पुनर्वास एवं समाज में पुनः मिलाने की प्रक्रिया का वर्णन किया गया है? / Which section of the Juvenile Justice (Care and Protection of Children) Act, 2015 describes the process of rehabilitation and social reintegration of children?

69)किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015 की धारा 41 के अंतर्गत बालक देखरेख संस्थाओं का रजिस्ट्रीकरण हेतु आवेदन किसके समक्ष दिया जायेगा ? / Under section 41 of the Juvenile Justice (Care and Protection of Children) Act, 2015, before whom will the application for registration of child care institutions be made?

70)किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015 के अन्तर्गत सही सुमेलित युग्म है / The correctly matched pair under the Juvenile Justice (Care and Protection of Children) Act, 2015 is-

Leave a Reply