CRPC 1 Test Paper 100 Questions

Welcome to your CRPC 1 Test Paper 100 Questions

1) Under what are bailable and non-bailable crimes classified in the Code of Criminal Procedure?/ दण्ड प्रक्रिया संहिता में जमानती तथा गैर-जमानती अपराधों का वर्गीकरण किसके अंतर्गत किया गया है?

2) From which date the Code of Criminal Procedure, 1973 came into force?/दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 किस दिनांक से प्रवृत्त हुई?

3)Which classification of crime comes under the Code of Criminal Procedure?/अपराध का कौन-सा वर्गीकरण दंड प्रक्रिया संहिता के तहत आता है?

4). The Code of Criminal Procedure is the subject of which list of the Indian Constitution?/ दण्ड प्रक्रिया संहिता भारतीय संविधान के किस सूची का विषय है?

5) How many chapters and sections are included in the Code of Criminal Procedure, 1973?/दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 कितने अध्याय व धाराएं समाहित की हुई है?

6)Which of the following can be called the most amazing or unique feature of the Code of Criminal Procedure, 1973?/दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की सबसे अद्‌भुत या अद्वितीय विशेषता निम्न में से किसे कहा जा सकता है?

7)Which one of the following pairs is not matched?/निम्नलिखित युग्मों में से कौन एक सुमेलित नहीं है?

8) Police officer in cognizable offence:/संज्ञेय अपराध में पुलिस अधिकारी :

9)The definition of cognizable offence is given by Section 2C of the Code of Criminal Procedure. Which one of the following does not apply as per the definition?/संज्ञेय अपराध की परिभाषा दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 2 सी द्वारा प्रकट की जाती है। निम्नलिखित में से कौन-सा एक ऐसा है जो परिभाषा में इसके अनुसार लागू नहीं होता है?

10)A cognizable offence is triable ?/एक संज्ञेय अपराध विचारणीय है ?

11) Complaint defined in Section 2(d) of the Code of Criminal Procedure, 1973 is related to which of the following crimes?/दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 2(d) में परिभाषित परिवाद निम्नलिखित कैसे अपराध से संबंधित है?

12) Inquiry is conducted under the Code of Criminal Procedure?/दण्ड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत जांच की जाती है ?

13)What is the meaning of summons case?/समन-मामले का अर्थ है ?

14)Which of the following is not correct about the word 'victim' under Section 2(wa) of the Code of Criminal Procedure?/दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 2(wa) के अंतर्गत पीड़ित' शब्द निम्नलिखित में से कौन सही नहीं है?

15). Which of the following is not correctly matched in the Code of Criminal Procedure?/निम्नलिखित में से कौन दंड प्रक्रिया संहिता में सही सुमेलित नहीं है?

16) In which section of the Code of Criminal Procedure it is stated that investigation, inquiry and trial of all crimes under the Indian Penal Code will be conducted in accordance with the provisions of the Code of Criminal Procedure?/दंड प्रक्रिया संहिता के किस धारा में यह बताया गया है कि भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत समी अपराधों का अन्वेषण, जांच, विचारण अपराध प्रक्रिया संहिता के उपबंधों के अनुरूप किए जाएंगे?

17) In which of the following sections of the Code of Criminal Procedure 1973, the statutory definition of First Information Report is given?/दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की निम्न किस धारा में प्रथम सूचना रिपोर्ट की संविधिक परिभाषा दी गई है?

18)Which of the following statements is correct about First Information Report (FIR)?/प्राथमिक सूचना रिपोर्ट (FIR) के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सही है?

19) If the officer in charge of a police station refuses to register, an F.I.R. then According to section 154 of the Code of Criminal Procedure 1973 Who should send the abstract?/यदि किसी थाने का भारसाधक अधिकारी F.I.R. दर्ज करने से इन्कार कर देता है तो दं.प्र.सं. की धारा 154 के अनुसार F.I.R. का सार किसे भेजना चाहिए?

20) Information about the first report can be given under section 154 of the Code of Criminal Procedure ?/दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 154 के अधीन प्रथम सूचना रिपोर्ट दी जा सकती है-

21)Accoding to Cr.pc Every communication of a cognizable offence shall be signed in accordance with ?/दं.प्र.सं. के अनुसार संज्ञेयअपराध होने की प्रत्येक संसूचना हस्ताक्षरित की जाएगी ?

22) Tell the wrong answer?/गलत उत्तर बताइए ?

23)Provided that, "If information is given by a woman against whom an offence has been committed under section 376 of the Indian Penal Code, such information shall be recorded by a woman police officer", the following has been inserted -/परंतुक कि, "किसी स्त्री द्वारा जिसके विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 376 के अधीन अपराध किए जाने की इत्तिला दी जाती है, तो ऐसी इत्तिला किसी महिला पुलिस अधिकारी द्वारा अभिलिखित की जाएगी", अंतः स्थापित किया गया है-

24) If under Section 376 IPC If a crime has been committed, then under which section will the information be recorded by the woman police officer?/यदि धारा 376 भा.दं.सं. के अंतर्गत कोई अपराध कारित किया गया है, तो सूचना महिला पुलिस अधिकारी द्वारा किस धारा के अंतर्गत अभिलिखित की जाएगी?

25) When information about a crime committed under section 354-A of the Indian Penal Code is given by a woman, it will be recorded -/भारतीय दण्ड संहिता की धारा 354-क के अंतर्गत हुए अपराध की सूचना किसी स्त्री द्वारा दिए जाने पर, अभिलिखित की जाएगी -

26)Which of the following is not an essential element of a First Information Report?/निम्नलिखित में से कौन प्रथम सूचना रिपोर्ट का आवश्यक तत्व नहीं है?

27)- In which of the following cases has it been proposed that the work of police and judiciary is complementary to each other?/निम्नलिखित में से किस वाद में यह प्रतिपादित किया गया है कि पुलिस एवं न्यायपालिका का कार्य एक-दूसरे के पूरक है?

28)Which of the following is a 'First Information Report' case?/निम्नलिखित में से कौन-सा एक 'प्रथम सूचना रिपोर्ट पर - एक दिग्दर्शक वाद है?

29) In which of the following cases, the Supreme Court has recently directed to upload its copy online within 24 hours of filing of FIR?/निम्नलिखित में से कौन-से मामले में उच्चतम न्यायालय ने हाल ही " में एफआईआर (FIR) दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर इसकी कॉपी ऑनलाइन अपलोड करने का निर्देश दिया है?

30)Which of the following is called the foundation of investigation under the Code of Criminal Procedure 1973?/दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अधीन अन्वेषण की नींव निम्न में से किसे कहा जाता है?

31) In a First Information Report, if one offence is cognizable and the other is non-cognizable, then the entire case will be considered?/किसी प्रथम सूचना रिपोर्ट में अगर एक अपराध संज्ञेय है तथा दूसरा असंज्ञेय है, तो सारे मामले

32) In which section of the Code of Criminal Procedure there is a provision that a child below 15 years of age cannot be called to the police station?/दण्ड प्रक्रिया संहिता की किस घारा में यह प्रावधान है कि एक 15 वर्ष से कम आयु के बालक को पुलिस थाने में नहीं बुलाया जा सकता?

33)Under Section 161 of the criminal procedure Code, refusing to answer the questions asked to a witness will be an offence under which of the following?/दं.प्र.सं. की धारा 161 के अंतर्गत साक्षी को पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देने से मना करना, निम्न में से किसके अंतर्गत अपराध होगा?

34)Under Section 160 of the Code of Criminal Procedure 1973, a person can be called as a witness by-/दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 160 में एक व्यक्ति को साक्षी के रूप में किसके द्वारा बुलाया जा सकता है-

35)Which of the following statements is true?/निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?

36)Which section of the Code of Criminal Procedure provides that any statement made by a person to a police officer during investigation, if recorded, shall not be signed by the person making the statement?/दण्ड प्रक्रिया संहिता की कौन-सी धारा यह उपबन्ध करती है कि किसी व्यक्ति द्वारा किसी पुलिस अधिकारी से अन्वेषण के दौरान किया गया कोई कथन यदि लेखबद्ध किया जाता है तो कथन करने वाले व्यक्ति द्वारा हस्ताक्षरित नहीं किया जाएगा?

37) Under section 159 of the Code of Criminal Procedure, the Magistrate has the power?/दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 159 के तहत मजिस्ट्रेट को शक्ति है ?

38) Under Section 160 of the Code of Criminal Procedure 1973, a person can be called as a witness by ?/दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 160 में एक व्यक्ति को साक्षी के रूप में किसके द्वारा बुलाया जा सकता है ?

39)A Magistrate empowered under Section 190 of the Code of Criminal Procedure can order investigation by the police into a cognizable offence./दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 190 के तहत सशक्त एक मजिस्ट्रेट पुलिस द्वारा एक संज्ञेय अपराध में अन्वेषण का आदेश दे सकता है। यह दंड प्रक्रिया संहिता की निम्नलिखित किस धारा में उपबंधित है?

40)Under which provision of the Code of Criminal Procedure, the officer in charge of the police station, on receiving the first information report of the crime, will send a copy of it to the concerned magistrate?/दण्ड प्रक्रिया संहिता के किस प्रावधान के अंतर्गत, पुलिस थाने का भारसाधक अधिकारी, अपराध की प्रथम सूचना रिपोर्ट प्राप्त होने पर संबंधित मजिस्ट्रेट को उसकी प्रतिलिपि भेजेगा?

41)Under the Code of Criminal Procedure, a magistrate has the power to direct the police to investigate a crime ?/दण्ड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत एक मजिस्ट्रेट को अपराध में जांच करने के लिए पुलिस को निर्देशित करने की शक्ति है?

42)Which of the following is not an essential element for the process of Section 164 of the Code of Criminal Procedure 1973 ?/निम्न में से कौन धारा 164 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की प्रक्रिया के लिए आवश्यक तत्य नहीं है ?

43) Under Section 164, Code of Criminal Procedure 1973, confession can be made/recorded-/धारा 164, दंड प्रक्रिया संहिता 1973 के अंतर्गत संस्वीकृति / अभिलिखित की जा सकती है -

44). Under Section 164A of the Code of Criminal Procedure, 1973, any victim of rape will have to be referred to a registered health practitioner for examination within ... of receiving information about the occurrence of such crime./दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 164A के अधीन बलात्कार की किसी भी पीड़िता को ऐसे अपराध की घटना की सूचना प्राप्त होने के ..... के अंदर-अंदर परीक्षण के लिए किसी पंजीकृत स्वास्थ्य चिकित्सक के पास भेजना होगा।

45). During the investigation of the crime of committing rape, medical examination of the alleged victim may be conducted -/बलात्कार कारित करने के अपराध के अन्वेषण के दौरान अभिकथित पीड़ित की चिकित्सीय जांच कराई जा सकती है-

46) The statements of a person can also be recorded by the Magistrate by making him take oath in the case of investigation Under which section of the Code of Criminal Procedure 1973 can this be done?/किसी व्यक्ति के कथनों को मजिस्ट्रेट के द्वारा उसे शपथ दिलाकर अन्वेषण की दशा में भी अभिलिखित किया जा सकता है। ऐसा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की किस धारा में किया जा सकता है?

47)At what stage in a criminal case, under Section 164 of the Code of Criminal Procedure, can the confessional statement of a person be recorded?/एक आपराधिक मामले में किस स्तर पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के अंतर्गत, किसी व्यक्ति का संस्वीकृति का कथन दर्ज किया जा सकता है?

48)Who can record the confession under section 164 of the Code of Criminal Procedure?/दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के अंतर्गत संस्वीकृति कौन अभिलिखित कर सकता है?

49) Under Section 167, Code of Criminal Procedure, 1973, how many days can an Executive Magistrate give maximum custody?/धारा 167, दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 के अंतर्गत एक कार्यपालक मजिस्ट्रेट अधिकतम कितने दिनों की अभिरक्षा दे सकता है?

50)Where the investigation relates to an offence punishable with death, imprisonment for life or imprisonment for a term exceeding ten years, what is the maximum period for which a Magistrate may authorize the detention of the accused in judicial custody?/जहां अन्वेषण ऐसे अपराध के संबंध में है जो मृत्यु, आजीवन कारावास या दस वर्ष से अधिक के कारावास से दण्डनीय है वहां मजिस्ट्रेट अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में अधिकतम किस अवधि के लिए निरोध करने के लिए प्राधिकृत कर सकेगा?

51). When the accused is in custody and the investigation has not been completed within the prescribed period of 90 days or 60 days, as the case may be, and on the expiry of this period the accused is ready to give and does give bail, then the officer is-/ जब अभियुक्त अभिरक्षा में हो और अन्वेषण निर्धारित अवधि, यथास्थिति 90 दिन या 60 दिन में पूरा नहीं हो पाया हो और इसे अवधि की समाप्ति पर अभियुक्त जमानत देने को तैयार हो और दे देता हो तो वह अधिकारी है-

52)The magistrate who issued the order under Section 167 of the Code of Criminal Procedure, 1973 If an order for detention has been passed under this Act, it will forward a copy of its order?/जिस मजिस्ट्रेट ने दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 167 के अंतर्गत निरुद्ध किए जाने का आदेश पारित किया है, यह अपने आदेश की प्रति अग्रसारित करेगा।

53) An accused of an offence punishable with imprisonment for not less than 10 years may, as a matter of right, demand bail if the police fail to produce a charge sheet against him-/एक अभियुक्त पर 10 वर्ष से कम कारावास से दण्डनीय अपराध का आरोप है, अधिकारस्वरूप, वह जमानत पाने की मांग कर सकता है यदि पुलिस उसके विरुद्ध चालान पेश करने में असफल रहती है-

54) To authorize police custody, the accused will have to be presented before the Magistrate -/पुलिस अभिरक्षा अधिकृत करने के लिए अभियुक्त को मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत करना होगा-

55)Where is the relevant procedure given in the Code of Criminal Procedure? In case the investigation is not completed within 24 hours?/दंड प्रक्रिया संहिता में सुसंगत प्रक्रिया कहां दी गई है. ऐसे मामले में जब 24 घंटों के अंदर अन्वेषण पूर्ण न हो पाया हो?

56) The most essential fact for Section 167 of the Code of Criminal Procedure, 1973 is that the arrested person should:/दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 167 के लिए सबसे आवश्यक तथ्य है कि गिरफ्तार व्यक्ति को :

57). Any Judicial Magistrate, First Class may permit the detention of any accused in any police custody only for the following maximum period -/कोई भी न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रथम वर्ग किसी भी अभियुक्त को किसी पुलिस अभिरक्षा में निरुद्ध करने के लिए अनुज्ञा दे सकता है केवल निम्न अधिकतम अवधि के लिए-

58) Under section 166A of the Code of Criminal Procedure, when the search is outside India, the criminal court can issue-/दंड प्रक्रिया की धारा 166क के अंतर्गत जब तलाशी भारत के बाहर होती है, तो दांडिक न्यायालय जारी कर सकता है-

59) A closure report relating to the offence of murder may be accepted by-/हत्या के अपराध से संबंधित खात्मा रिपोर्ट स्वीकार की जा सकती है, द्वारा-

60)Under which section of the Code of Criminal Procedure is it mandatory for the investigating officer to prepare or keep a 'case diary'?/दण्ड प्रक्रिया संहिता की किस धारा के अंतर्गत अन्वेषण अधिकारी के लिए 'केस डायरी' बनाना या रखना अनिवार्य है?

61)Under Section 172 of the Code of Criminal Procedure 1973, a police diary can be used for which of the following things?/दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 172 में पुलिस डायरी का उपयोग निम्न में से किस बात हेतु किया जा सकता है?

62)Which of the following provisions of the Code of Criminal Procedure provides that the investigation in relation to rape of a girl child should be completed within three months from the date on which the information was recorded in the police station?/दण्ड प्रक्रिया संहिता के निम्नलिखित उपबन्धों में से किसमें यह प्रावधान किया गया है कि बालिका के साथ बलात्संग के संबंध में अन्वेषण उस तिथि से, जिस तिथि को पुलिस थाने में इत्तिला अभिलिखित की गई थी, तीन माह के भीतर पूरा किया जाए"?

63)Which of the following sections of the Code of Criminal Procedure, 1973 has been amended by the Criminal Law (Amendment) Act, 2018?/दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की निम्नलिखित कौन-सी धारा आपराधिक विधि (संशोधन) अधिनियम, 2018 द्वारा संशोधित की गई है?

64)Police report is sent by the police officer to-/पुलिस अधिकारी द्वारा पुलिस रिपोर्ट भेजी जाती है-

65)Meaning of 'Police Report'-/'पुलिस रिपोर्ट' का अर्थ-

66)What is the report prepared by the police officer after completion of investigation under Section 173 of the Code of Criminal Procedure called?/दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 173 के तहत अन्वेषण पूरी होने पर तैयार की गई पुलिस अधिकारी की रिपोर्ट को क्या कहा जाता है?

67). Which section of Cr.pc 1973 will be applicable when the officer in charge of a police station receives information that a person has committed suicide?/दं.प्र.सं. 1973 की कौन-सी धारा लागू होगी जब पुलिस थाने के भारसाधक अधिकारी को यह इत्तिला मिलती है कि किसी व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है?

68). Under which section of the Code of Criminal Procedure, a Magistrate has the power to inquire about the cause of death?/ दण्ड प्रक्रिया संहिता की किस धारा के अंतर्गत एक मजिस्ट्रेट को - यह शक्ति प्राप्त है कि वह मृत्यु के कारण के बारे में पूछताछ कर सके?

69)Under which provision of the Code of Criminal Procedure a Magistrate is empowered to conduct inquest?/एक मजिस्ट्रेट मृत्यु-समीक्षा करने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता के किस प्रावधान के अंतर्गत सशक्त है?

1.) फूलों के नाम किस संज्ञा में रखे जाते है-

2.) जातिवाचक संज्ञा के कितने उपभेद हैं?

3.) व्युत्पत्ति के आधार पर संज्ञा के कितने भेद होते हैं?

4.) मुझे तीन-चारसौ रुपये चाहिए।" वाक्य में कौनसा विशेषण है?

5.) "सालों बाद उसका प्रवासी पति लौटा है।" वाक्य में कौनसा विशेषण है?

6.) विशेषण की अवस्थाएँ होती हैं-

7.) सोहन ने भूखे को भोजन दिया-इस, वाक्य में कौन-सा कारक है?

8.) 'गीता हाथ से मारती है' इस वाक्य में कौन-सा कारक है?

9.) कारक चिह्नों को यह भी कहा जाता है-

10.) निम्न में बताइए कि किस शब्द में द्वित्व व्यंजन हैं?

11.) निम्न में से अल्पप्राण' वर्ण कौन सा है?

12.) शरणार्थी

13.) नारीन्दू

14.) अठन्नी

15.) शोकमग्न

1. some tyro masons........the bridge over a shimmering river for several months.

2. my reticent brother .......very little due to his reticent nature when there are strangers present.

3. the snazzy laptop I .......five years ago is still writing well

4. Rohan ..........lousy movie before he chopped off vegetables with a grinded knife.

5. every boy and girl .......pondering over significant issue to cope with grave problem.

6. i ...........reading ........Gita with bird's eye view since morning.

7. she often ........to ........ cinema to watch patriotic movies at his leisure .

8. your corpulent brother usually ........along the bank of river to lessen/ mitigate his corpulence.

9. while I was taking slumber ,he was

10. my diligent father ........with lark daily to reap the standing crops

11. horse senses

12. unsheathe the dagger

13. in the blues

14. have hollow legs.

15. beat somebody hollow.

Leave a Reply